Chahat Pandey: दामोह विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चाहत पांडेय सुर्खियों में हैं. जिले में मतदान हो चुका है और वह अपने रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं. लेकिन चाहत पांडेय सियासत से जुड़ी मुद्दों के लिए नहीं बल्कि अपने वायरल वीडियो के लिए सुर्खियों में हैं. दरअसल, चाहत पांडेय का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि, चाहत पांडेय एक टीवी एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने कई नामी टेलीविजन सीरियल्स में काम किया है. लेकिन अब वह राजनीति में हाथ आजमां रही हैं.
चाहत पांडे ने किया ओ लड़का आंख मारे... गाने पर डांस
चाहत पांडेय का ओ लड़का आंख मारे... गाने पर डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उनका वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाता दिख रहा हैं. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी खड़े हैं. कुछ तो कमेंट में आपस में ही भिड़ते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो को लेकर ये साफ नहीं है कि, ये डांस वीडियो हाल की है या नहीं. लेकिन चुनाव के बाद चाहत पांडेय का वीडियो लगातार देखा जा रहा है.
यह चाहत पांडे है जो आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश से विधायक की उम्मीदवार हैं। pic.twitter.com/zHMAMKQ8K0
— Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) November 22, 2023
यह भी पढ़ेंः नेशनल अवॉर्ड से संदीप रजक को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति, इनकी मांग 'राजनीति में भी हो दिव्यांग आरक्षण'
चुनाव से पहले ही चाहत ने की थी सियासत में एंट्री
चाहत पांडेय ने इसी साल यानी 2023 में जून के महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद उनके चेहरे पर आप ने भरोसा जताया और दामोह से टिकट देने का फैसला किया. बता दें, चाहत पांडेय दामोह की ही रहने वाली हैं. वह एक टीवी एक्ट्रेस हैं और कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इसमें 'पवित्र बंधन' नाम के सीरियल्स से उन्हें काफी पहचान मिली. चाहत पांडेय ने कम समय में इंदौर से फिल्म इंडस्ट्री का सफर तय किया है.
पहले भी चाहत पांडेय की कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. चाहत की इंस्टाग्राम पर 11 लाख से ज्यादा फोलोअर्स हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पोस्ट करते रहती हैं और फैन्स से जुड़ती हैं. हालांकि, सियासत में आने के बाद उनका ये डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Netflix : प्रभास की 15 साल पुरानी फिल्म ओटीटी पर होने वाली है रिलीज, जानिए क्या है नाम?