विज्ञापन

IND vs AUS 1st Test: पर्थ का प्रीव्यू, India के सामने चुनौतियों का पहाड़, कंगारुओं के आगे कैसे लगाएंगे दहाड़?

India Vs Australia 1st Test: विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अब सबसे कठिन रास्ता तय करना है. ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी WTC की राह के लिए काफी अहम होगी. आइए जानते हैं कैसा है पर्थ का प्रीव्यू...

IND vs AUS 1st Test: पर्थ का प्रीव्यू, India के सामने चुनौतियों का पहाड़, कंगारुओं के आगे कैसे लगाएंगे दहाड़?

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia) के बीच 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट (Perth Test) की शुरुआत हो रही है. कैप्टन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) की कमान जसप्रीत बुमराह के पास होगी. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है. शास्त्री ने भारत के लिए पिछले कुछ वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तुलना में जडेजा को प्राथमिकता दी है. भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने सीरीज के नतीजे भारत के पक्ष में होने की भविष्यवाणी की, जबकि पहले दो टेस्ट को दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण बताया. पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया का ओपनिंग कॉम्बिनेशन और प्लेइंग-11 क्या होगी, यह एक बड़ा सवाल है. साथ ही, हर्षित-नीतिश को डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 1st Test Pitch Report)

पिछली गर्मियों में पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान की टीम चौथी पारी में सिर्फ़ 30.2 ओवर में 89 रन पर आउट हो गई थी. पिच की दरारें खुल गई थीं और गेंद उछाल ले रही थी, तो कभी नीचे रह रही थी और तरह-तरह की हरकतें कर रही थी. हालांकि, ऑप्टस स्टेडियम के क्यूरेटर इसहाक मैकडोनाल्ड ने 20 नवंबर को पुष्टि की कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में इस बार मौसम की वजह से यह उस स्थिति तक नहीं पहुंचेगा.

पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रही है. गेंद की तेज रफ्तार और उछाल के लिए यहां की पिच मशहूर है. वहीं, धीरे-धीरे पिच से थोड़ी बहुत मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. इसलिए दोनों टीमें कम से कम एक विशेषज्ञ स्पिनर अपनी प्लेइंग-11 में जरूर शामिल करेंगी.

पर्थ का मौसम (IND vs AUS 1st Test Perth Weather Forecast)

मौसम विभाग ने शुक्रवार के बाद से आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है लेकिन तापमान बढ सकता है. मैकडोनाल्ड ने जल्दी से धूप खिलने की उम्मीद जताई ताकि पर्थ की पारंपरिक पिच तैयार की जा सके. पाकिस्तान ने हाल ही में एक वनडे में आस्ट्रेलिया को यहां 140 रन पर आउट किया था. तब पिच पर चार MM की घास थी लेकिन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान यह दुगुनी हो सकती है.

कब से कहां देख पाएंगे लाइव मैच (IND vs AUS 1st Test Live Streaming)

सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर होगी. जबकि इससे आधे घंटे पहले मैच का टॉस होगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारणकर्ता भारत में स्टार स्पोर्ट्स है. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में इसका प्रासरण होगा. वहीं डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.

प्लेइंग XI (IND vs AUS 1st Test Playing XI)

पर्थ टेस्ट में प्लेइंग-11 तय करना भारत के लिए काफी मुश्किल काम है. दो मुख्य खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-अप भी लड़खड़ा गई है. सवाल ये है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनर कौन होगा?, जबकि दूसरा सवाल यह है कि शुभमन गिल चोटिल हैं, वे पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी जगह तीसरे नंबर पर कौन उतरेगा?

भारतीय टेस्ट टीमः

देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड :

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

दोनों टीमों को काफी कुछ साबित भी करना है. दबाव ऑस्ट्रेलिया पर ज्यादा है क्योंकि वो अपने घर में खेल रहे हैं. पिछले एक दशक से वो भारत को अपने घर में हराने में नाकाम रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया भी कमबैक का इरादा बनाकर मैदान पर उतरेगी.

यह भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy: इस प्रतिष्ठित सीरीज से पहले भिड़ेगी India 'A' और Australia 'A', ऐसा है शेड्यूल

यह भी पढ़ें : Rafael Nadal Retirement: राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का किया ऐलान, ये होगा आखिरी मैच

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

यह भी पढ़ें : MP News: अगले 3 दिनों में सामने होगा नए DGP का नाम! दिल्ली में बैठकों का दौर जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close