
SDRF and NDRF, Search Operation : रील का खुमार अधिकांश युवाओं में चढ़ा हुआ है. ऐसे में कई बार रील बनाने के तरीके लोगों की जान पर भारी पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ कोरिया जिले से आया था, जहां बैकुंठपुर का एक युवक 80 फीट ऊंचे गौरघाट जलप्रपात से छलांग लगाई थी, उसकी मौत हो गई थी. रविवार को पांच दिन मृत युवक की डेड बॉडी मिली है. बता दें, युवक अपने दोस्तों के साथ गौरघाट जलप्रपात क्षेत्र में पिकनिक मनाने आया था.
15 जनवरी को पिकनिक मनाने आया था युवक

युवक का शव निकालने के लिए एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की 26 सदस्यीय टीम ने चार दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया. 15 जनवरी को एमसीबी जिले के खड़गवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत दूबछोला से आधा दर्जन युवक पिकनिक मनाने गौरघाट आए थे. शाम के समय राहुल सिंह ने जलप्रपात के ऊपर से छलांग लगाई और गहरे पानी में डूब गया. घटना के बाद से ही उसका कोई पता नहीं चल सका था.
16 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि दो युवक जलप्रपात के ऊपर से नीचे छलांग लगा रहे थे. माना जा रहा है कि यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान हुई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और नगर सेना ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. 16 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
ये भी पढ़ें- हत्या या हादसा? 10 कुत्तों की मौत पर उठे सवाल, जबलपुर पुलिस करेगी मामले की जांच
115 घंटे बाद मिली डेड बॉडी

लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. तीसरे, चौथे और पांचवें दिन एसडीआरएफ, डीडीआरएफ अंबिकापुर, सूरजपुर और कोरिया इमरजेंसी सर्विसेज की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. लगातार प्रयासों के बाद घटना के 115 घंटे बाद, 21 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे युवक की डेड बॉडी बरामद हुई. इस पूरे अभियान की निगरानी नगर सेना जिला सेनानी संजय गुप्ता ने की.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 कार्यकर्ताओं ने यहां थामा भाजपा का दामन