विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2025

हत्या या हादसा? 10 कुत्तों की मौत पर उठे सवाल, जबलपुर पुलिस करेगी मामले की जांच

Dogs Deaths in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक घर में आग लगने से 10 कुत्तों की मौत हो गई. पशु प्रेमियों ने आरोप लगाया है कि कुत्तों की हत्या की गई है और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने को कहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हत्या या हादसा? 10 कुत्तों की मौत पर उठे सवाल, जबलपुर पुलिस करेगी मामले की जांच
सांकेतिक तस्वीर

Dog Deaths in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक घर में 10 कुत्तों की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह घटना 12 जनवरी को संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक घर में आग लग गई और 10 कुत्ते जलकर मर गए. एक अधिकारी ने रविवार को बताया. 

पशु प्रेमियों ने कहा है कि कुत्तों की हत्या की गई है और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने को कहा है. 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने पीटीआई को बताया कि संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को एक घर में आग लग गई, जिसमें 10 कुत्ते मर गए. 

कैसे हुई मौत? 

"काजल कुंडू नामक एक कुत्ता प्रेमी ने इन जानवरों को वहां रखा था, जबकि वह कहीं और रहती थी। आग बुझने के बाद, कुत्तों को पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम भी किया गया." अतिरिक्त एसपी ने बताया कि "एक पशु कल्याण संगठन ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद संजीवनी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. विभिन्न व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के निष्कर्षों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी."

कुत्तों को जानबूझकर जलाया गया या...

राज्य पशु प्रेमी समूह की पदाधिकारी स्नेहा ज्योतिषी ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखा है, जो पीपुल फॉर एनिमल्स की संस्थापक हैं. ज्योतिषी ने कहा, "आग लगने के समय घर में कुत्तों के अलावा कुछ पक्षी भी थे. हमने संजीवनी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है और चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. कुत्तों को जानबूझकर जलाया गया और उनकी हत्या की गई."

ये भी पढ़े: MPPSC Results: एमपीपीएससी परीक्षा में बेटियों का दबदबा, टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल, यहां जानें नाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close