विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2025

Chhattisgarh : पैसे बाद में, पहले पहन कर आइए हेलमेट, नहीं तो पेट्रोल पंप से हो जाएगी वापसी

New Traffic Rules in Chhattisgarh : ऐसे में जो भी लोग पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आ रहे हैं उन्हें पेट्रोल न देने की पहल शुरू की गई है. जो बाइक चालक हेलमेट पहनकर आते हैं, उन्हें ही पेट्रोल दिया जा रहा है.

Chhattisgarh : पैसे बाद में, पहले पहन कर आइए हेलमेट, नहीं तो पेट्रोल पंप से हो जाएगी वापसी
फाइल फोटो

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में यातायात को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसों को कम करने के लिए जागरूकता की जरूरत है. इसी कड़ी में अब तमाम वाहन चालकों को एक नए नियम का पालन करना होगा. दरअसल, शहर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. ऐसे में अब बिना हेलमेट लगाए बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. ये नियम पुलिस पेट्रोल पंप पर लागू किया गया है और इसे गंभीरता से अमल में लाया जा रहा है. राजनांदगांव के SP मोहित गर्ग ने बताया कि 2023 की तुलना में 2024 में सड़क हादसों में 5% और मृत्यु दर में 10% का इज़ाफ़ा हुआ है. इन हादसों में सबसे ज्यादा मौतें उन बाइक चालकों की हुई हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. इसी वजह से हेलमेट का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक करना ज़रूरी है.

शहर में पुलिस ने लोगों से की अपील

पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि हेलमेट का इस्तेमाल करें और सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें. गाड़ी चलाते समय हड़बड़ी या जल्दबाजी न करें. हेलमेट आपको सिर्फ चालान से ही बल्कि जान से भी बचाते हैं. दरअसल, सड़क हादसे... ठीक उसी आपदा की तरह होते हैं जिनके बारे में पहले से अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. यूँ तो सड़क हादसे कहीं भी... कभी भी और किसी के भी साथ हो सकते हैं, लेकिन सावधानी बरतने से ज़्यादातर हादसों पर काबू पाया जा सकता है.

ट्रैफिक नियम का पालन करें लोग

राजनांदगांव पुलिस सख्ती के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने के लिए कई अभियान भी चला रही है. जागरूकता रथ के जरिए पंपलेट बांटे जा रहे हैं. यातायात नियमों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि हेलमेट के साथ-साथ कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें. साथ ही बाकि ट्रैफिक नियम जैसे- शराब पीकर गाड़ी न चलाना, लाल-बत्ती पर रोकना आदि का भी पालन करें.

बिना हेलमेट नहीं मिल रहा पेट्रोल

ऐसे में जो भी लोग पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आ रहे हैं उन्हें पेट्रोल न देने की पहल शुरू की गई है. जो बाइक चालक हेलमेट पहनकर आते हैं, उन्हें ही पेट्रोल दिया जा रहा है. इससे हेलमेट पहनने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

राजनांदगांव पुलिस का ये कदम सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने में अहम माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि यदि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है. जनता के साथ अपील करने के साथ-साथ पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है.  हेलमेट न पहनने वालों और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close