![CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में 'शहरों की सरकार' के लिए मतदान कल, एक क्लिक में जानिए हर जरूरी बात CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में 'शहरों की सरकार' के लिए मतदान कल, एक क्लिक में जानिए हर जरूरी बात](https://c.ndtvimg.com/2025-02/h8h2cjh8_cg-_625x300_10_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी 11 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. इसमें कुल 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग होनी है. नगरीय निकाय के चुनाव इस बार EVM से होंगे और नतीजे 15 फरवरी को आएंगे. इस चुनाव के लिए करीब 6 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. राज्य में जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं उसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़,जगदलपुर,कोरबा, अंबिकापुर,दुर्ग,राजनांदगांव, धमतरी,और चिरमिरी शामिल हैं. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी. इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं. राज्य सरकार ने मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. आगे बढ़ने से पहले ये जान लीजिए कि नगर निगम के चुनाव कहां कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3htqod1g_cg_625x300_10_February_25.jpg)
आंकड़ों से जाहिर है कि रायपुर नगर निगम के लिए सबसे ज्यादा 16 मेयर प्रत्याशी और पार्षद पदों के लिए 306 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं दुर्ग नगर निगम के लिए सबसे कम 2 मेयर प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
इस चुनाव में कुल 44 लाख 87 हजार मतदाता अपने मतों को इस्तेमाल करेंगे. खास बात ये है कि इसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/omgar1ng_cg_625x300_10_February_25.jpg)
मतदान कर रहे हैं तो ये जान लें
मतदान के लिए एक फोटोआईडी(परिचय पत्र, बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र) जरूरी हैं. यदि किसी कारणवश घर पर वोटर पर्ची नहीं पहुंची तो आप उसे छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट cgsec.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट से आप अपने मतदान केन्द्र की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
मतदान के दिन रहेगी छुट्टी
सरकार ने मतदान को बढ़ावा देने और लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. ये आदेश न केवल सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा, बल्कि निजी प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रमों और अन्य व्यवसायों में कार्यरत कर्मचारियों और श्रमिकों के संबंध में भी लागू होगा. इस अवकाश के दिन का सभी को वेतन भी मिलेगा.
पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे
बता दें कि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव भी होंगे. ये चुनाव तीन चरणों में होंगे. पंचायतों के लिए 17,20 और 23 फरवरी को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव में जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 और वार्ड (पंच) के 1,60,180 पदों पर निर्वाचन होगा, जिसमें 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: Panchayat Election: इन 18 दस्तावेजों में से एक दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट, देखें लिस्ट