विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

बच्चे की मौत के बाद जागा निगम प्रशासन, अब 7 दिन में गड्ढों को लेकर करनी होगी ये कार्रवाई

Raipur Municipal Corporation News: रायपुर नगर निगम ने महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर शहर के सभी खुले गड्ढों को 7 दिनों के भीतर भरने का आदेश दिया है. यह फैसला एक गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत के बाद लिया गया है. निगम प्रशासन को 24 घंटों के भीतर खुले गड्ढों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.

बच्चे की मौत के बाद जागा निगम प्रशासन, अब 7 दिन में गड्ढों को लेकर करनी होगी ये कार्रवाई
रायपुर में गड्ढे में गिरा बच्चा

CG News: रायपुर नगर निगम ने महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर शहर के सभी खुले गड्ढों को 7 दिनों के भीतर भरने का आदेश दिया है. इसके अलावा, निगम प्रशासन को 24 घंटों के भीतर खुले गड्ढों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. यह फैसला गोलमोहर कॉलोनी में एक गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत के बाद लिया गया है, जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया है.

महापौर मीनल चौबे ने स्वयं निरीक्षण करके जमीनी हकीकत जानने का फैसला किया है. हाल ही में दो अलग-अलग घटनाओं में 4 बच्चे गड्ढों में गिर गए थे, जिसके बाद महापौर ने नाराजगी जताई है. बता दें कि दो दिन में दो अलग अलग घटना में 4 बच्चे गड्ढे में गिरे थे. 

राहगीर ने बचाई बच्चे की जान

पहला मामला रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर स्थित शीतला मंदिर के पास हुई, जहां एक घर के बाहर खेल रहा बच्चा निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया. एक राहगीर ने बच्चे को गड्ढे के पानी में डूबता देखकर उसकी जान बचाई. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

गड्ढे में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

वहीं रायपुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में भी इसी तरह का मामला सामने आया, जहां निगम द्वारा सिवरेज टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए. इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है, लेकिन एक बच्चे की दुखद मौत हो गई. डूबे हुए बच्चों की उम्र करीब 5 से 7 साल है. यह घटना गुढियारी थाने की रामनगर चौकी इलाके में हुई.

 

ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन

ये भी पढ़ें- भारतीय संस्कृति की पहचान विक्रम संवत-पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव की सरहाना की, विक्रमादित्य महानाट्य को लेकर कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close