
CG News: रायपुर नगर निगम ने महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर शहर के सभी खुले गड्ढों को 7 दिनों के भीतर भरने का आदेश दिया है. इसके अलावा, निगम प्रशासन को 24 घंटों के भीतर खुले गड्ढों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. यह फैसला गोलमोहर कॉलोनी में एक गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत के बाद लिया गया है, जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया है.
महापौर मीनल चौबे ने स्वयं निरीक्षण करके जमीनी हकीकत जानने का फैसला किया है. हाल ही में दो अलग-अलग घटनाओं में 4 बच्चे गड्ढों में गिर गए थे, जिसके बाद महापौर ने नाराजगी जताई है. बता दें कि दो दिन में दो अलग अलग घटना में 4 बच्चे गड्ढे में गिरे थे.
राहगीर ने बचाई बच्चे की जान
पहला मामला रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर स्थित शीतला मंदिर के पास हुई, जहां एक घर के बाहर खेल रहा बच्चा निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया. एक राहगीर ने बच्चे को गड्ढे के पानी में डूबता देखकर उसकी जान बचाई. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.
गड्ढे में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत
वहीं रायपुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में भी इसी तरह का मामला सामने आया, जहां निगम द्वारा सिवरेज टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए. इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है, लेकिन एक बच्चे की दुखद मौत हो गई. डूबे हुए बच्चों की उम्र करीब 5 से 7 साल है. यह घटना गुढियारी थाने की रामनगर चौकी इलाके में हुई.
ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन