विज्ञापन

Rajnandgaon Nikay Chunav Results 2025: राजनांदगांव जिले में BJP ने मारी बाजी, सिमट गई कांग्रेस, देखें हर सीटों की डिटेल

Rajnandgaon Nikay Chunav Results 2025: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत हासिल की है. भाजपा ने राजनांदगांव नगर निगम, डोंगरगढ़ नगर पालिका, डोंगरगांव नगर पंचायत, छुरिया नगर पंचायत और लाल बहादुर नगर पंचायत में जीत हासिल की है. यहां देखें नतीजे...

Rajnandgaon Nikay Chunav Results 2025: राजनांदगांव जिले में BJP ने मारी बाजी, सिमट गई कांग्रेस, देखें हर सीटों की डिटेल
राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत हासिल की

Rajnandgaon Municipal Corporation Result 2025: छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अपनी शानदार जीत के बाद, भाजपा ने शनिवार को कल्याणकारी योजनाओं और पूरे किए गए वादों के दम पर राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों के चुनावों में जीत हासिल की.

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बीजेपी (Chhattisgarh BJP) ने राज्य में सभी दस महापौर पदों पर जीत हासिल की. राजनांदगांव जिले में भी निकाय चुनावों में भी बीजेपी का दबदबा रहा. यहां राजनांदगांव नगर निगम, डोंगरगढ़ नगर पालिका, डोंगरगांव नगर पंचायत और छुरिया नगर पंचायत और लाल बहादुर नगर पंचायत में भी बीजेपी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी.  

राजनांदगांव नगर निगम में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी मधुसूदन यादव (Madhusudan Yadav ) ने यहां कामयाबी पाई. वहीं 39 वार्डों में भी बीजेपी के प्रत्याशियों ने परचम लहहराया. जबकि कांग्रेस के खाते में 8 और निर्दलीय के खाते में 3 सीटें गईं. 
यहां देखें किस किन-किन निकायों मे किस पार्टी को मिली जीत

राजनांदगांव नगर निगम

  • महापौर- मधुसूदन यादव बीजेपी (जीते)
  • पार्षद बीजेपी - 39
  • पार्षद कांग्रेस -8
  • पार्षद निर्दलीय-3
  • कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया-1
  • टोटल वार्ड -51

नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़

  • अध्यक्ष- रमन डोंगरे बीजेपी (जीते)
  • बीजेपी पार्षद - 14
  • कांग्रेस पार्षद- 6
  • निर्दलीय पार्षद- 4
  • टोटल पार्षद- 24

नगर पंचायत डोंगरगांव

  • अध्यक्ष- अंजू त्रिपाठी बीजेपी (जीते)
  • बीजेपी पार्षद -11
  • कांग्रेस पार्षद - 3
  • निर्दलीय पार्षद-1
  • टोटल पार्षद- 15

नगर पंचायत छुरिया

  • अध्यक्ष- अजय पटेल बीजेपी (जीते)
  • बीजेपी पार्षद - 7
  • कांग्रेस पार्षद -7
  • निर्दलीय पार्षद -1
  • टोटल पार्षद-15

नगर पंचायत लाल बहादुर नगर

  • अध्यक्ष- देवेंद्र साहू बीजेपी (जीते)
  • बीजेपी पार्षद -8
  • कांग्रेस पार्षद -2
  • निर्दलीय पार्षद- 5
  • टोटल पार्षद-15

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav Result: निकाय चुनाव में मिली जीत से BJP गदगद, कांग्रेस को करारा झटका, हार-जीत की ये रहीं 5 बड़ी वजहें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close