विज्ञापन

MP Crime News: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी पर हिंदूवादी संगठन ने बरपाया कहर, पेड़ से बांधकर घंटों पीटा

Mobe Justice: सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है. जिस में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पेड़ से बंधा हुआ है और वहां जमा भीड़ उसकी पिटाई कर रही है. वहीं, कुछ लोगों उससे उसका मोबाइल भी छीन कर उसकी जांच करते दिखाई देते हैं.

MP Crime News: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी पर हिंदूवादी संगठन ने बरपाया कहर, पेड़ से बांधकर घंटों पीटा

Madhya Pradesh Crime news: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के एक गांव में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. इसके बाद बजरंग दल (Bajrang Dal) के जिला सह संयोजक सोनू जैन के नेतृत्व में भीड़ ने एक घंटे तक उसे पीटा. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (MP Police) ने युवक को छुड़वा कर हिरासत में ले लिया. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने पीटने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित पर ही केस दर्ज कर दिया.  इधर, सोमवार को घटना से संबंधित कई वीडियो वायरल वायरल होने से मामला गरमा गया है.

बताया जाता है कि भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम नवेली में रविवार को एक नाबालिग लड़की परिजनों के साथ खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान देवास रोड स्थित नूरानी नगर निवासी अशफाक खान बाइक से वहां पहुंचा और लड़की को बात करने के लिए धमकाने लगा.  इस दौरान परिजनों के शोर मचाने पर वह भाग गया, लेकिन ग्रामीणों ने हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ मिलकर पीछा कर अशफाक को सोडंग गांव में पकड़ लिया. इसके बाद उसे एक पेड़ से बांध दिया. फिर करीब एक घंटे तक पेड़ से बांधकर उसे लोग पीटते रहे. इस दौरान लोग वीडियो भी बनाते रहे. सूचना पर भैरवगढ़ थाने के एसआई शोभाराम किरार मौके पर पहुंचे और अशफाक को छुड़वाया और थाने ले गए और उस पर केस दर्ज कर दिया.

जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने पुलिस बताया कि मैं अपनी भाभी और काकी के साथ खेत पर काम करने गई थी. इस दौरान अशफाक बाइक से आया और खेत के पास कच्चे रास्ते पर घूमने लगा, तो काकी और भाभी चिल्लाने लगी. काकी ने मेरे पापा को फोन लगाया. इस पर अशफाक खान वहां से भागते हुए बोला कि अगर बात नहीं करोगी, तो जान से मार दूंगा. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है. जिस में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पेड़ से बंधा हुआ है और वहां जमा भीड़ उसकी पिटाई कर रही है. वहीं, कुछ लोगों उससे उसका मोबाइल भी छीन कर उसकी जांच करते दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें- Sonam in Jail: जेल में सोनम का एक महीना पूरा, न कोई मिलने आया न उसे है अफसोस ? जानिए कैसे कट रहे दिन-रात

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

पीड़ित लड़की के अनुसार अशफाक उसके  उज्जैन वाले घर के सामने रहता था. सोशल मीडिया के जरिए उससे जान पहचान हुई थी. करीब छः माह पहले जब स्कूल जाती थी, तब अशफाक मेरा पीछा कर बोलता था कि तु मुझसे बात कर, तो मैंने उसे मना कर दिया था, लेकिन वह जिद करने लगा, तो मैंने अपनी मम्मी-पापा को बता दिया. इस पर पापा ने एक महीना पहले नवेली गांव में काकी के घर भेज दिया. तभी से यहां रहती हूं.

यह भी पढ़ें- 6 साल में ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हुआ 'सुपर फ्लॉप' ! जगह-जगह गिर रही छत, लिफ्ट भी खराब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close