विज्ञापन

Sai Cabinet Expansion: मानसून सत्र से पहले विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार संभव, दो दिग्गज नेता मंत्रिमंडल में होंगे शामिल?

Cabinet Expansion: रायपुर दक्षिण सीट से 8 बार तक विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के विष्णु देव साय कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद छ्त्तीसगढ़ की सियासत में साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो चुकी है. बीजेपी नेताओं में चर्चा है कि विधानसभा के मानसून सत्र के पहले कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

Sai Cabinet Expansion: मानसून सत्र से पहले विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार संभव, दो दिग्गज नेता मंत्रिमंडल में होंगे शामिल?
फाइल फोटो

CG Government Cabinet Expansion: दो बार से टल रहे सीेएम विष्णु देव साय सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर कवायद शुरू हो गई है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा के मानसून सत्र में साय कैबिनेट में विस्तार हो सकता है. मानसून सत्र में होने वाले कैबिनेट में विस्तार में दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल का सदस्य बनाया जा सकता है.

रायपुर दक्षिण सीट से 8 बार तक विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के विष्णु देव साय कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद छ्त्तीसगढ़ की सियासत में साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो चुकी है. बीजेपी नेताओं में चर्चा है कि विधानसभा के मानसून सत्र के पहले कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

वर्तमान में साय कैबिनेट में मुख्यमत्री सहित 11 मंत्री हैं

वर्तमान में साय कैबिनेट में मुख्यमत्री सहित 11 मंत्री है. सदन संख्या की संख्या के आधार पर सत्तासीन सरकार को 15 प्रतिशत ही मंत्री बनने की बाध्यता है. इस हिसाब से दो मंत्रियों को कैबिनेट में और जगह मिल सकती है. बीजेपी सूत्रों की माने तो एक अनुभवी और एक नए विधायक को कैबिनेट में और शामिल किया जा सकता है.

विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह?

बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद छोड़ने के बाद रायपुर संभाग से कैबिनेट में अभी एक ही मंत्री टंक राम वर्मा है, ऐसे में रायपुर संभाग से एक बीजेपी MLA का लगभग मंत्री बनना तय है. वहीं, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत को कैबिनेट में जगह पक्की है. राजेश मूणत रमन सरकार ने तीन बार मंत्री रह चुके है. रमन कैबिनेट में यहां के 4विधानसभा सीट में दो मंत्री रहे है.

कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर भी मंत्री बनने की फेहरिस्त में शामिल है. अजय चंद्राकर कुर्मी समाज से आते हैं. रमन कैबिनेट में मंत्री रहे सरकार के कामकाज का अच्छा अनुभव है.

अजय चंद्राकर भी मंत्री बनने की फेहरिस्त में हैं शामिल

कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर भी मंत्री बनने की फेहरिस्त में शामिल है. वहीं, बस्तर संभाग से अभी एक ही मंत्री हैं, ऐसे में ये भी चर्चा है क्षेत्रीय संतुलन बनाने एक और मंत्री बन सकता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को कैबिनेट में लिया जा सकता है. किरण सिंह देव जगदलपुर से विधायक हैं.

रमन कैबिनेट में मंत्री रहे अमर अग्रवाल भी रेस में शामिल

बिलासपुर से अमर अग्रवाल भी मजबूत दावेदार है. अमर अग्रवाल रमन कैबिनेट में कद्दावर मंत्री रहे है. अमर अग्रवाल के पिता लखीराम अग्रवाल छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी को स्थापित करने वालों में एक रहे हैं. बिलासपुर संभाग से अभी तीन मंत्री है उप मुख्यमंत्री अरुण साव, रायगढ़ से ओपी चौधरी, कोरबा से लखन देवांगन मंत्री है.

ये भी पढ़ें-Anti Naxal Operation: बस्तर में टूटी नक्सलियों की कमर, छत्तीसगढ़ में आखिरी सांसें गिन रहा नक्सल मूवमेंट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pakistan के PM पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने साधा निशाना, कहा- कश्मीर के बारे में बोलने की...
Sai Cabinet Expansion: मानसून सत्र से पहले विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार संभव, दो दिग्गज नेता मंत्रिमंडल में होंगे शामिल?
PM Awas Scheme: On this day, the Prime Minister will send the first installment to the accounts of 5.5 lakh beneficiaries of Chhattisgarh, about 2 lakh beneficiaries will do Griha Pravesh
Next Article
PM Awas Scheme: इस दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के 5.5 लाख लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे पहली किस्त, करीब 2 लाख हितग्राही करेंगे गृह प्रवेश
Close