
Kanker News in Hindi: अपनी काष्ठ कला से जेल में बंद करीब 400 नक्सली और कैदियों की विचारधारा बदलने वाले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिला के पद्मश्री से सम्मानित अजय मंडावी ने एक खास पहल की शुरुआत की है. इसके तहत वो स्कूली बच्चों से पौधारोपण (Tree Plantation) करवाते है और हर महीने उन पौधों के संरक्षण के लिए बच्चों को 10 रुपये देते हैं. वर्तमान में अजय मंडावी 50 बच्चों को पिछले एक साल से हर महीने 10 रुपये दे रहे हैं.

बच्चों को पेड़ संरक्षण के लिए प्रोत्साहन
सात साल पहले आया था विचार
पद्मश्री अजय मंडावी ने बताया कि बच्चों के नाम पर उनके घर में पौधा लगाया गया है. बच्चों को इन पौधों को पालने के लिए 10 रुपये देते हैं. इसका उद्देश्य यह है कि पौधे हो पालते-पालते उनकी थोड़ी आदत बदल जाए. उन्होंने बताया कि सात साल पहले उन्होंने ऐसा कुछ करने के लिए सोचा था. आज उसे हकीकत में कर रहे हैं. 10 रुपये देना एक पौधे के लिए इससे एक बच्चे के मन में वे पौधा लगा रहा हैं.
ये भी पढ़ें :- मुमताज अंसारी को महंगी पड़ी दूसरी शादी, पहली पत्नी की शिकायत पर शिक्षक पद से बर्खास्त हुआ
जिला कलेक्टर ने की सराहना
कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने मंडावी की सराहना की है. उन्होंने कहा, 'पद्मश्री अजय मंडावी के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. पौधे लगाने के बाद रखरखाव के लिए हर महीने 10 रुपये दिए जा रहे हैं. इसका मूल उद्देश्य बच्चों में पेड़ संरक्षण की आदत डलाना है. जिला प्रशासन इस कार्य में सहयोग करने का प्रयास कर रहा है.'
ये भी पढ़ें :- Katni DAV School: शिक्षा को विस्तार देने के लिए अदाणी फाउण्डेशन की पहल, डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल की नई इमारत और विरासत भवन का उद्घाटन