कैमोर डीएवी एसीसी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन
Adani Foundation: अदाणी फाउण्डेशन लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए प्रयोग कर रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले के कैमोर में स्थित डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल (DAV ACC Public School, Kaymore) की नई इमारत और विरासत विंग ‘कल्पशिला' का भव्य उद्घाटन किया गया है. अदाणी सीमेंट (Adani Cement) बिजनेस के सीईओ विनोद बहेती ने इसकी शुरुआत की है. इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट, एसीसी, ओरिएंट एवं सांघी सीमेंट बिजनेस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रहीं. अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास से कैमोर क्षेत्र में समग्र शिक्षा, सांस्कृतिक व पर्यावरण संरक्षण को एक नई दिशा मिलेगी.

डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल के नए भवन का उद्घाटन
कलाओं का समग्र संगम
अतिथियों ने स्कूल की ‘कल्पशिला' का भ्रमण किया, जिसमें 'संगीत कक्ष-'ताल तरंग', कला एवं शिल्प कक्ष-'कला कुंज', और खेलकूद कक्ष-'खेलांगन' जैसे रचनात्मक और मनोरंजनात्मक कक्ष शामिल हैं, जो शिक्षणरत बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. इसके बाद वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण और “हरित भविष्य” की दिशा में सामूहिक उत्तरदायित्व के प्रतीक स्वरूप पौधारोपण किया. यह पहल अदाणी फाउंडेशन द्वारा “हरित पर्यावरण की एक पहल” कार्यक्रम के अंतर्गत समर्थित गतिविधि है.

नए स्कूल भवन का उद्घाटन
बच्चों की पढ़ाई के लिए नया प्रयास
अतिथियों ने नव-निर्मित भवन का भी अवलोकन किया, जिसमें छह कक्षाएं, एक शिक्षक संसाधन केंद्र और एक ऑडिटोरियम कक्ष शामिल हैं. छात्रों द्वारा प्रदर्शित नवाचार मॉडल, संस्थान से विगत वर्षों में टॉप किए हुए बच्चों की सफलता गाथाओं ने अतिथियों का मन मोह लिया. इसके बाद अतिथियों द्वारा ‘दिशा–वैकल्पिक महिला आजीविका केंद्र' का दौरा किया गया, जहां अतिथियों का स्वागत कैमोर कृषि उद्यमी किसान उत्पादक कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा किया गया एवं क्लस्टर सीएसआर हेड ऐनेट एफ बिश्वाश द्वारा अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.
ये भी पढ़ें :- Twin Students School: नूतेश-नूतांश, वेदिका-वेदांशी, डेनिशा-डेलिशा और नीला-नीलिमा, एक स्कूल में पढ़ते हैं 4-4 जुड़वा बच्चे!
अतिथियों ने अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (ASDC) का भी दौरा किया और वहां आठ विभिन्न कौशल संकाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से संवाद किया. यह केंद्र स्थानीय युवाओं को उद्योग से संबंधित व्यावहारिक कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार योग्य बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अदाणी फाउंडेशन कैमोर एवं अमेहटा सीमेंट वर्क्स की ओर से संचालित सभी कार्यक्रम समग्र शिक्षा, कौशल विकास, सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अदाणी सीमेंट बिजनेस की अटूट प्रतिबद्धता को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित करते है.
ये भी पढ़ें :- मुमताज अंसारी को महंगी पड़ी दूसरी शादी, पहली पत्नी की शिकायत पर शिक्षक पद से बर्खास्त हुआ
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)