Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आए दिन बड़ी घटनाएं होती रहती हैं. यहां 20 जनवरी को भी कई बड़ी घटनाएं और योजनाएं सामने आई हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police Department) में बड़े तबादले की खबर सामने आई है, जहां 50 अधिकारियों को तबादला किया गया है. दूसरी तरफ, विष्णुदेव साय सरकार (Vishnu Dev Sai Government) ने प्रदेश के 27 लाख किसानों के लिए बड़े तोहफे की घोषणा की है. अंबिकापुर (Ambikapur) में बड़े वनभूमि क्षेत्र को खाली कराने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सूरजपुर (Surajpur) जिले में एक हाथी का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला.
इसके अलावा, कोंडागांव (Kondagaon) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां दो लोगों की मौत हो गई और 12 छात्र घायल हो गए. गरियाबंद (Gariaband) में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई, जहां एक नक्सली ढेर हो गया. नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एक दुखद खबर सामने आई, जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक सात साल के मासूम की जान चली गई. दुर्ग (Durg) जिले से ठगी का बड़ा मामला उजागर हुआ, जहां GST अधिकारी के बेटे ने 36 लाख की ठगी की है.
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
नगर निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 4 ASP और 46 DSP का हुआ तबादलाछत्तीसगढ़ में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ. यहां प्रदेश के कुल 4 ASP और 46 DSP का तबादला कर दिया गया है. इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. जारी आदेश के तहत रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले को कोरबा भेजा गया है. रायपुर पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल को रायपुर शहर ट्रांसफर किया गया है. रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे को बिलासपुर यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि रायपुर 4थी वाहिनी असद खान को रायपुर के उप सेनानी का जिम्मा दिया गया है.
सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा तोहफा, प्रदेश के 27 लाख किसानों के खाते में धान बोनस की दी जाएगी इतनी राशिछत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने प्रदेश के 27 लाख किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने फरवरी महीने में धान पर लंबित बोनस जारी करने का फैसला किया है. यह फैसला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. साय के इस निर्णय के बाद में फरवरी महीने में धान किसानों के खाते में प्रति क्विंटल 800 रुपये का बोनस जारी किया जाएगा.
अंबिकापुर में वनभूमि को खाली कराने लाव-लश्कर के साथ पहुंचा प्रशासन, सैकड़ों पुलिस के जवान दिखे तैनातअंबिकापुर जिले में वन विभाग की कब्जे की भूमि को खाली कराने के लिए सरगुजा जिला प्रशासन पुलिस के सैकड़ों जवानों के साथ सोमवार सुबह जिले के ग्राम पंचायत श्रीगढ़ पहुंची. प्रशासन ने अवैध कब्जे से वन भूमि को मुक्त कराने के लिए पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची, जिससे इलाके में दहशता का माहौल बन गया.
सूरजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंपसूरजपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत हो गई. इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद DFO सहित बड़ी संख्या में वन अमला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
कोंडागांव में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की हुई मौत, 12 छात्र घायलछत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 छात्र घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गरियाबंद में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, दो को किया गया ढेर, SLR भी बरामदछत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में सोमवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई. तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने दो शवों के साथ एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया है. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर रायपुर पहुंचाया गया.
चुनाव आयुक्त ने नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान और 15 को मतगणनाछत्तीसगढ़ चुनाव आयुक्त ने सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का किया ऐलान कर दिया. इसके मुताबिक 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे और 15 को मतगणना होगी यानी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही दुर्ग और सुकमा जिले के 5 वार्डो में उप चुनाव भी कराया जाएगा.
रायपुर में चाइनीज मांझे ने ली सात साल के बच्चे की जान, पिता के साथ गार्डन जा रहा था मासूमप्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने छत्तीसगढ़ में एक मासूम की जान ले ली. राज्य की राजधानी रायपुर में बीते रविवार को 7 साल का एक बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर जा रहा था. इसी दौरान एक चाइनीज मांझा बच्चे के गर्दन में फंस गया. बच्चे ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. जब पिता ने पीछे मुड़कर देखा तो बच्चे के गर्दन से खून निकल रहा था.
पूरी खबर:- https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/raipur-7-year-old-boy-killed-by-chinese-manjha-7517528
दुर्ग में GST अधिकारी के बेटे ने की 36 लाख की ठगी, बिटकॉइन ट्रेडिंग का झांसा देकर ऐसे लगाया चूनाछत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया. आरोपी नागपुर के सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट में तैनात अधिकारी का बेटा है. पुलिस ने 28 वर्षीय आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. विनोद पर आरोप है कि उसने अपनी इंजीनियरिंग की सीनियर को पहले छोटे निवेश में फायदा दिखाया और फिर बड़ा अमाउंट लेकर ठगी को अंजाम दिया.