विज्ञापन

GST अधिकारी के बेटे ने की 36 लाख की ठगी,  बिटकॉइन ट्रेडिंग का झांसा देकर ऐसे लगाया चूना

Crypto News: छत्तीसगढ़ के भिलाई से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक जीएसटी अधिकारी के बेटे ने अपनी सीनियर से 36 लाख रुपये की ठगी कर ली . इस खबर में जानिए कि आखिर इस शातिर ठग ने कैसे इतने बड़े अमाउंट पर चूना लगा दिया.

GST अधिकारी के बेटे ने की 36 लाख की ठगी,  बिटकॉइन ट्रेडिंग का झांसा देकर ऐसे लगाया चूना

Financial Scams: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में बिटकॉइन ट्रेडिंग (Bitcoin Trading) के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी नागपुर के सेंट्रल जीएसटी (GST) डिपार्टमेंट में तैनात अधिकारी का बेटा है. पुलिस (Chhattisgarh Police) ने  28 वर्षीय आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ (Tanmay Vinod Kohad) को नागपुर (Nagpur) से गिरफ्तार कर लिया है. विनोद पर आरोप है कि उसने अपनी इंजीनियरिंग की सीनियर को पहले छोटे निवेश में फायदा दिखाया और फिर बड़ा अमाउंट लेकर ठगी को अंजाम दिया. मामला सुपेला थाना क्षेत्र का बया जा रहा है.

जुनवानी निवासी वैष्णवी नायर ने 16 अगस्त 2024 को सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में वैष्णवी ने बताया कि साल 2016 में वह बीआईटी दुर्ग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती नागपुर निवासी तन्मय से हुई, जो उसका जूनियर था. इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वैष्णवी पुणे की एक आईटी कंपनी में नौकरी करने लगी. साल 2019 में अचानक तन्मय ने उसे फोन कर संपर्क किया. उसने कहा कि उसने भी अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और नौकरी की तलाश में है. बातचीत के दौरान उसने वैष्णवी को बिटकॉइन ट्रेडिंग का लालच दिया.

छोटा मुनाफा दिखा कर बड़ा खेला कर दिया 

तन्मय ने वैष्णवी को समझाया कि बिटकॉइन ट्रेडिंग से बड़ा मुनाफा होता है. उसने वैष्णवी को पहले 7,800 रुपये निवेश करने के लिए कहा. कुछ ही दिनों में तनमय ने वैष्णवी को 6,500 रुपये का मुनाफा लौटाया. इस छोटे निवेश के मुनाफे से प्रभावित होकर वैष्णवी उसकी बातों में आ गई. इसके बाद तन्मय ने बड़े मुनाफे का लालच दिया और विश्वास दिलाया कि उसका पैसा सुरक्षित रहेगा. 10 अगस्त 2020 से 28 अप्रैल 2022 के बीच वैष्णवी ने तीन किस्तों में 73 हजार 51 रुपये, 5 लाख 10 हजार 362 रुपये और 30 लाख 31 हजार 299 रुपये तन्मय के खाते में ट्रांसफर कर दिए.

पैसे मांगने पर करने लगा टालमटोल

जब वैष्णवी ने मुनाफा या अपनी मूल राशि वापस मांगी, तो तन्मय बहाने बनाने लगा. कई बार फोन कॉल और मैसेज का जवाब नहीं देने पर वैष्णवी को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर स्मृति नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. इस दौरान तन्मय का लोकेशन नागपुर के न्यू वसुंधरा सोसाइटी बेल तरोरी रोड पर मिला. टीम ने वहां पहुंचकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया और दुर्ग ले आई.

Balod Road Accident: भीषण सड़क हादसे से थर्राया बालोद, पति-पत्नी की मौत, सात घायल

आरोपी का बैकग्राउंड और परिवार

तन्मय के पिता विनोद कोहड़ नागपुर में सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट के स्टैटिक्स डिपार्टमेंट में सुपरिंटेंडेंट हैं. वह छत्तीसगढ़ के कई जिलों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं, जिसमें रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर और जगदलपुर जैसे स्थान शामिल हैं. प्रमोशन के बाद वह नागपुर में पदस्थ हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान, 15 को आएगा रिजल्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close