CG Baloda Bazar Road Accident News : नया साल का जश्न मनाने के बाद घर लौट रहे तीन दोस्तों की जिंदगी तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर खत्म हो गई. बलौदा बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी पर हुई इस दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. मातागढ़ तुरतुरिया से अपने गांव महराजी लौट रहे इन युवाओं की कहानी अब सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों की यादों में रह गई. बलौदा बाजार में सड़क दुर्घटनाओं का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार की कहर का मोटर साइकिल सवार युवक शिकार हो गए.
तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई
नए साल का जश्न मना कर लौट रहे युवकों की मौत हो गई. घटना देर रात करीब 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी के कलमीडीह कटगी के पास हुई, जब तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान राजू कर्ष 23 वर्ष, परमेश्वर सिंह पैकरा 22 वर्ष और दुर्गेश कर्ष 26 वर्ष के रूप में हुई है.
कसडोल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी
तीनों युवक मातागढ़ तुरतुरिया से अपने गांव महराजी लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर कसडोल पुलिस और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के रुपये में 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी. वहीं, कसडोल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी.
बलौदा बाजार में सड़क हादसों के डरावने आंकड़े
बलौदा बाजार जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. पुलिस विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में जिले में 817 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है. 2022 में 525 दुर्घटनाओं में 248 मौतें हुईं. 2023 में 541 दुर्घटनाओं में 287 लोगों की जान गई. 2024 में 629 दुर्घटनाओं में 282 मौतें दर्ज हुईं.
ये भी पढ़ें- MP परिवहन विभाग में बड़ा बदलाव, अब विवेक शर्मा के हाथों में होगी ये कमान, पुलिस मुख्यालय पहुंचे DP गुप्ता
इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही
बलौदा बाजार में सड़क दुर्घटना की बड़ी वजह सड़क की खराब स्थिति है. ओवरलोड गाड़ियों की वजह से नेशनल हाइवे क्रमांक 130 बी धंस चुकी है. सड़क के बीच में नाली बन जाने के कारण इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता की कमी, तेज रफ्तार से वाहनों और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें- जानें कौन है महाकौशल की बेटी रूबीना, जिसने पैरा-शूटिंग में अपने नाम किया अर्जुन अवॉर्ड,ऐसा रहा संघर्ष