
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. गृह विभाग ने परिवहन आयुक्त DP गुप्ता की सेवाएं, परिवहन विभाग से वापस लेते हुए परिवहन आयुक्त के पद से DP गुप्ता को हटा दिया. 1998 बैच के IPS अफसर ADG विवेक शर्मा को परिवहन विभाग का नया आयुक्त बनाया गया. DP गुप्ता को पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
इस मामले पर विभाग की खूब हुई थी किरकिरी
बीते कुछ समय से मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल धनकुबेर सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे से परिवहन विभाग की किरकिरी हुई. सौरभ शर्मा ने अकूत सम्पत्ति कमाई भोपाल में मेंडोरी से 11 करोड़ नगद , 52 किलो सोना और चांदी भी बरामद हुई. इस मामले में लोकायुक्त,इनकम टैक्स और ED ने सौरभ और उसके करीबियों पर कार्रवाई की है. हालांकि, सौरभ शर्मा जांच एजेंसियों की पहुंच से दूर है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया.
ये भी पढ़ें- जानें कौन है महाकौशल की बेटी रूबीना, जिसने पैरा-शूटिंग में अपने नाम किया अर्जुन अवॉर्ड,ऐसा रहा संघर्ष
परिवहन आयुक्त का हटाया जाना चर्चा का विषय
सौरभ शर्मा के खिलाफ हुई कार्रवाई और छापे में मिली संपत्ति के बाद मध्यप्रदेश परिवहन विभाग पर कई तरीके के आरोप लगे और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए. इन सब के बीच परिवहन आयुक्त का हटाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- CG Police Bharti Scam: राजनांदगांव पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का पर्दाफाश, तीन और आरोपी हुए गिरफ्तार