
Mukhyamantri Sambal Yojna: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) आज यानी 30 अप्रैल को धार जिले के उमरबन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 27 हजार 523 प्रकरणों में 600 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि श्रमिक परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे.
MP कांग्रेस के नेताओं को A नाम से बार-बार आ रहे हैं कॉल, लीडर हैरान-परेशान, जानें क्या है पूरा माजरा?
स्थायी अपंगता पर श्रमिक को 2 लाख रुपए दी जाती है अनुग्रह सहायता राशि
मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत स्थायी अपंगता पर श्रमिक को 2 लाख रुपए दी जाती है, जबकि आंशिक स्थायी अपंगता पर श्रमिक को 1 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि दी जाती है. वहीं, मृत्यु की दशा में श्रमिक परिवार को अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रुएए प्रदान किए जाते हैं.
अब तक 1 करोड 75 लाख श्रमिकों ने संबल योजना के अंतर्गत किया है पंजीयन
गौरतलब है योजना के प्रारंभ से अब तक 1 करोड 75 लाख श्रमिकों का संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन किया है और आज भी पंजीयन प्रक्रिया जारी है. संबल योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से वर्तमान तक कुल 6 लाख 81 हजार से अधिक प्रकरणों में राशि रूपये 6 हजार 432 करोड से अधिक के हितलाभ का वितरण किया जा चुका है.
Bhopal Rape & Blackmailing Case: अजमेर कांड की तरह भोपाल में रची गई साजिश? सामने आई रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद की 5वीं छात्रा
धार जिले के उमरबन में आयोजित होगा राशि वितरण कार्यक्रम
धार जिले के उमरबन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत लाभार्थियों को राशि का ऑनलाइन वितरण करेंगे मुख्यमंत्री संबल योजना के प्रारंभ से अब तक 01 करोड 75 लाख श्रमिकों का संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन किया है और आज भी पंजीयन प्रक्रिया जारी है.
27,523 प्रकरणों में 600 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री करेंगे ट्रांसफर
संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है. मुख्यमंत्री मोहन संबल योजना के तहत आज 27 हजार 523 प्रकरणों में 600 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि श्रमिक परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे.
Mohan Cabinet Big Decision: पराली जलाने पर MP के किसानों को नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
प्रदेश के गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स को भी संबंल योजना में प्रदान किए जा रहे हैं लाभ
उल्लेखनीय है नीति आयोग की पहल पर प्रदेश के गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स को भी संबंल योजना में शामिल कर समस्त लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. संबल हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी प्राप्त होती है, जिससे वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Jahaz Temple:17 सालों में तैयार हुआ मंदसौर का अनोखा 'जहाज मंदिर', प्रदेश का पहला पानी में चलता फिरता मंदिर