विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

रायगढ़ में 5वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता, अदाणी फाउंडेशन दे रहा युवा प्रतिभाओं को उत्कृष्ट मंच

State Level Sub Junior Kho-Kho Competition : रायगढ़ में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से 5वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस बीच 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है. बालिका वर्ग में दुर्ग और बालक में रायपुर जिले की टीम ने खिताब जाता है.

रायगढ़ में 5वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता, अदाणी फाउंडेशन दे रहा युवा प्रतिभाओं को उत्कृष्ट मंच
State Level Sub Junior Kho-Kho Competition :रायगढ़ में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से 5वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता के दौरान एक समूह चित्र में प्रतिभागी.

CG News in Hindi :  छत्तीसगढ़ राज्य खो-खो संगठन द्वारा रायगढ़ जिले के लैलूंगा स्थित मिनी स्टेडियम में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय 5 वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. यह आयोजन अदाणी फाउंडेशन द्वारा गारे पेलमा 3 के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जो क्षेत्रीय विकास और खेलों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. रायगढ़ जिला खो-खो संघ की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता ने युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया.

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 22 जिलों से अंडर-17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग में 500 से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अदाणी फाउंडेशन ने प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं, जिससे खिलाड़ियों को एक अनुकूल वातावरण प्राप्त हुआ.

खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया

Latest and Breaking News on NDTV

कार्यक्रम का शुभारंभ रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, "खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो हमें चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं, बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण भी विकसित करते हैं."

बालक वर्ग में रायपुर जिले की टीम अव्वल 

तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दुर्ग जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि बालक वर्ग में रायपुर जिले की टीम अव्वल रही. प्रतियोगिता का समापन रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर किया गया. उन्होंने कहा, "ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं और समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं. " इस अवसर पर लैलूंगा के पूर्व विधायक संत्यानंद राठिया और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार भी उपस्थित रहे.

अदाणी फाउंडेशन के सहयोग ने न केवल प्रतियोगिता को सफल बनाया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई. यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए यादगार रही, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि सही मंच और सहयोग मिलने पर युवा अपनी प्रतिभा से नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं.

अदाणी समूह, रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखंड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है. जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. अदाणी फाउंडेशन द्वारा इन सभी परियोजनाओं के आसपास के लगभग100 से ज्यादा ग्रामों में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनेक पहल की है. वहीं, जिले में तरंदाजी खेल में भी स्थानीय युवाओं को विशेष प्रशिक्षण देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उनकी सहभागिता को सुनिश्चित कर रहा है.

ये भी पढ़ें- MP का पशुपालन विभाग हुआ गौपालन विभाग, CM मोहन यादव ने की घोषणा; गाय के दूध को बताया अमृत

ये भी पढ़ें- देवरी गोलीकांड के बाद चक्काजाम, मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ नारेबाजी; तीन आरोपी अब भी फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close