State Hangar Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार 10 नवंबर को स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर, माना कैम्प के नजदीक स्टेट हैंगर में नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री साय अपने गुजरात प्रवास के लिए इसी हैंगर से रवाना हुए. इस दौरे के बारे में सीएम साय ने कहा कि "सरदार पटेल का 150वां जयंती वर्ष चल रहा है. इस वर्ष को हम भारत पर्व के रूप में मना रहे हैं. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आज छत्तीसगढ़ के लिए दिन निर्धारित है. हम वहां जा रहे हैं. कल अहमदाबाद में इन्वेस्टर कनेक्ट आयोजन है. वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात होगी. हम उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे."
#WATCH रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्टेट हैंगर में नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/1ITF6Tgsj5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
अब ये फायदा होगा
स्टेट हैंगर के प्रारम्भ होने से राज्य में विशेष विमान द्वारा वीवीआईपी आगमन एवं प्रस्थान की व्यवस्थाएँ अब और अधिक सुगम एवं व्यवस्थित हो जाएगी. इस पहल से एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को होने वाली असुविधा भी समाप्त होगी.
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "सरदार पटेल का 150वां जयंती वर्ष चल रहा है। इस वर्ष को हम भारत पर्व के रूप में मना रहे हैं... स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आज छत्तीसगढ़ के लिए दिन निर्धारित है। हम वहां जा रहे हैं। कल अहमदाबाद में इन्वेस्टर कनेक्ट आयोजन है। वहां के… https://t.co/0U29o2CkVx pic.twitter.com/NzTRu6A8YP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
नवनिर्मित स्टेट हैंगर को टैक्सी वे ‘E' के माध्यम से एयरपोर्ट रनवे से जोड़ा गया है, जिससे वीवीआईपी मूवमेंट अधिक सुगमता से हो सकेगा और एयरपोर्ट परिसर के भीतर अलग व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. राज्य शासन के स्वामित्व वाले विमान एवं हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यह नया स्टेट हैंगर उपयोग में लाया जाएगा. इससे अब एयरपोर्ट परिसर के भीतर स्थित किराए के स्टेट हैंगर पर निर्भरता समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में सामूहिक गृह प्रवेश; कांकेर में इतने परिवारों को मिलेगा आशियाना
यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 6 दिन में 6 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ, MP में समाधान योजना को मिल रहा ऐसा रिस्पांस
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात