विज्ञापन

Scam: छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी में स्मार्ट बोर्ड खरीद में 48 लाख रुपये की गड़बड़ी हुई उजागर, लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप

Smart Board Scam: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर में स्मार्ट बोर्ड खरीदी करने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, इस खरीदी में कुल 48 लाख रुपये की गड़बड़ी की गई है. मामले में कुलपति ने जांच कराए जाने की बात कही है. 

Scam: छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी में स्मार्ट बोर्ड खरीद में 48 लाख रुपये की गड़बड़ी हुई उजागर, लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप
स्मार्ट बोर्ड की खरीदी में सामने आया बड़ा घोटाला

Ambikapur News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आदिवासी बाहुल्य सरगुजा (Surguja) जिले के संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी (Sant Gahira Guru University) से बड़ा घोटाला का मामला सामने आया है. यहां शिक्षा गुणवत्ता के लिए 2022 में सात स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड (Interactive Board) की खरीदी करने के मामले में लाखों रुपये का गोलमाल करने का आरोप लगा है. खरीदी में भारी भ्रष्टाचार का आरोप छात्र नेता रचित मिश्रा ने लगाया है. उनका कहना है कि बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर बोर्ड की खरीदी करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भ्रष्टाचार किया है. सूचना के अधिकार के तहत जो दस्तावेज उन्हें मिले हैं, उससे यही साबित होता है. उन्होंने इस मामले की जांच के पश्चात करवाईक लिए विश्वविद्यालय के कलपति को ज्ञापन सौंपा है. 

यूनिवर्सिटी से सामने आया बड़ा घो

यूनिवर्सिटी से सामने आया बड़ा घोटाला

एक बोर्ड की कीमत थी लगभग 7 लाख रुपये...

अंबिकापुर के संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी में 12 अक्टूबर 2022 को शैक्षणिक विभाग ने निशा साइंटिफिक के साथ अनुबंध किया. इसके तहत 7 स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड का आर्डर किया गया था. इसमें हर एक स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड की कीमत 6 लाख 97 हजार 857 रुपये था. 7 नग स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड की कीमत 48 लाख 84 हजार 999 रुपये बताया गया. 4 नवंबर 2022 को संत विश्वविद्यालय ने इन पैसों का भुगतान किया. छात्र नेता ने बताया कि इस अनुबंध यंत्र पर कहीं पर भी स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड के विशेष विवरण (स्पेसिफिकेशन) के बारे में नहीं बताया गया है कि बोर्ड कौन सी कंपनी की है, कितने इंच की है. 

खरीदे गए अनब्रांडेड बोर्ड 

छात्र नेता का आरोप है कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा खरीदी गई यह स्मार्टबर्ड किसी ब्रांड की नहीं है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन बोर्ड बिलों में स्मार्टबोर्ड के संबंध में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़ें :- Ujjain Warehouse: भाजपा नेता के वेयरहाउस से 52,76,278 का चना गायब! नेता सहीत दो पर इस मामले में केस दर्ज

कुलपति ने भी जताया संदेह

पूरे मामले पर NDTV से बात करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति पीपी सिंह ने बताया कि इतने महंगें दर में खरीदे गए इन स्मार्ट बोर्डों में तकनीकी दिक्कतें भी आना शुरू हो गई है. कहीं ना कहीं कुछ संदेह पैदा तो करता है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी और मामला का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- CG News: खतरे में तालाब का आस्तित्व! इस शहर के मुख्य तालाब की गंदगी हो रही अनदेखी, जानें-पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close