विज्ञापन

दो क्रेन ऑपरेटरों पर गिरा खौलता हुआ लोहा, मौके पर ही हुई मौत, रायपुर की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा

Accident in Siltara Plant: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक औद्योगिक इकाई के दो क्रेन ऑपरेटरों की गर्म स्लैग के गिरने से मौत हो गई.

दो क्रेन ऑपरेटरों पर गिरा खौलता हुआ लोहा, मौके पर ही हुई मौत, रायपुर की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा

Accident in Siltara Plant: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक औद्योगिक इकाई के दो क्रेन ऑपरेटरों की गर्म स्लैग के गिरने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात धरसीवाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिलतरा में हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में हुआ. उन्होंने बताया कि रात की शिफ्ट में काम कर रहे क्रेन ऑपरेटर सोमू राय (30) और जितेंद्र श्रीवास (32) की मौत हो गई. बता दें कि हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है.

भट्ठी से गिरा पिघला हुआ स्लैग

स्टील निर्माण के दौरान भट्ठी से पिघला हुआ स्लैग उनके ऊपर गिर गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राय बिहार के आरा के रहने वाले थे, जबकि श्रीवास जांजगीर-चांपा के रहने वाले थे. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटना की आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :- Kumbh 2025: 13 या 14 जनवरी... कब से शुरू होगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सही तारीख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close