विज्ञापन

कटनी में बाघ का आतंक: महिला की मौत के बाद वन विभाग ने जारी किया अलर्ट 

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी में बाघ का आतंक देखने को मिला. यहां बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया. इसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी किया है. 

कटनी में बाघ का आतंक: महिला की मौत के बाद वन विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के  कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र के सुतरी बीट में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई .घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं, वन विभाग ने ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी किया है. अफसरों ने जंगल में नहीं जाने की अपील की क्षेत्र के ग्रामीणों से की है.

ये है मामला 

दरअसल सोमवार की शाम को 49 साल की महिला दुर्गा बाई अपनी अन्य महिला साथियों के साथ बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत सुतरी बीट के आरएफ कक्ष क्रमांक 479 में लकड़ी लेने गई थी. तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को उसके परिजनों को सौंपा. साथ ही पीड़ित परिजनों को 10 हजार रु की आर्थिक सहायता दी गई.

ये भी पढ़ें नए साल में 300 बुजुर्गों को सरकार कराएगी "रामेश्वरम तीर्थ", जानें कैसे करें आवेदन

अफसरों ने ग्रामीणों से की ये अपील

रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि सुतरी बीट में सरपंच ने जानकारी दी कि महिला को बाघ ने मार दिया है. उनकी टीम मौके पर पहुंची और पाया कि बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई है. मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया, चूंकि जंगल की घटना थी, यदि लोग ज्यादा समय तक वहां रुकते तो बाघ द्वारा अन्य हमला भी हो सकता था. इस घटना के बाद डीएफओ भी मृतक के घर में पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी . साथ ही विभागीय नियमानुसार आर्थिक सहायता देने की बात कही गई. ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की अपील की जा रही है जिसके लिए गांव में मुनादी भी करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें New Year 2025: नए साल में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि...इस काम के लिए बना देश का पहला राज्य


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close