
CG Job Scam: आयकर विभाग में बेरोजगार युवाओं को आयकर अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग को छत्तीसगढ़ की बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के औरैया निवासी संजय अग्रवाल को दिल्ली से पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी ने खुद को प्लेसमेंट एजेंसी का संचालक बताकर फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं को ठगा है.
जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पनगांव निवासी राजशाह बंजारे ने अगस्त 2024 में आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 943/2024 के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी पर धारा 318, 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के दिल्ली में मौजूद होने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर आरोपी संजय अग्रवाल 27 वर्ष को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी दिव्याश ग्लोबल आईटी प्रायवेट लिमिटेड के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया.
कई राज्यों में फैलाया था नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने बलौदा बाजार निवासी विनय गायकवाड से बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 10,000 रुपए, महासमुंद निवासी डोलामणि चौहान से केंद्रीय विद्यालय में नौकरी के नाम पर 30,000 रुपए, नागपुर निवासी एक महिला से 2 लाख रुपए और बिहार के एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए ठगे हैं. आरोपी ने अब तक कुल 20 लोगों से करीब 12 लाख रुपए की ठगी की है.
फर्जी नियुक्ति पत्र और मोबाइल बरामद
आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र और अन्य दस्तावेज देकर बेरोजगार युवाओं को ठगा. पुलिस ने जांच के दौरान ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए हैं. पुलिस ठगी के आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत की, साथ ही उसके खिलाफ अन्य राज्यों में दर्ज मामलों और आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- विष्णुदेव साय से 14 गुना ज्यादा अमीर हैं मोहन यादव ! जानिए देश के सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन?
पुलिस ने की ये अपील
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर पैसों की मांग करने वालों से सावधान रहें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. खासकर युवाओं को ऐसे फर्जीवाड़े से सतर्क रहने की जरूरत है.