विज्ञापन

IRCTC Down: आईआरसीटीसी मोबाइल एप और वेबसाइट डाउन, यूजर्स ने कहा- तत्काल टिकट बुक करने में हुई परेशानी

IRCTC Server Down: एक यूजर ने लिखा कि मैं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पा रहा हूं. जब वेबसाइट खुलेगी, तब सभी तत्काल टिकट बिक चुकी होंगी. इसके बाद हमारे लिए अब एकमात्र विकल्प होगा कि ब्रोकर के पास जाओ और 3 से 4 गुना दाम पर यही टिकट खरीदो.

IRCTC Down: आईआरसीटीसी मोबाइल एप और वेबसाइट डाउन, यूजर्स ने कहा- तत्काल टिकट बुक करने में हुई परेशानी
IRCTC Down Today

IRCTC App and Website Down: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट (IRCTC Website) और मोबाइल एप (IRCTC App) दोनों मंगलवार को एक बार फिर डाउन (IRCTC Down) हो गए. इस महीने में यह तीसरा मौका है, जब आईआरसीटीसी का मोबाइल एप डाउन हुआ है. मोबाइल एप और वेबसाइट डाउन होने के कारण यूजर्स टिकट नहीं बुक कर पा रहे हैं. साथ ही बुकिंग के लिए वेबाइसट पर लॉग-इन करने के साथ ही लिखा आ रहा है कि 'रखरखाव गतिविधियों के कारण कार्रवाई करने में असमर्थ' है. आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट के डाउन होने के कारण कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त की.

यूजर्स ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने आईआरसीटीसी वेबसाइट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, "छुट्टियों के मौसम में तत्काल बुकिंग रेलवे यात्रियों के लिए एक बुरा सपना है. बुकिंग खुलते ही सर्वर क्रैश हो जाता है. यह अब तक की सबसे खराब वेबसाइट है जिसका मैंने इस्तेमाल किया है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद इसे ठीक क्यों नहीं किया गया?"

वहीं, एक और अन्य यूजर ने लिखा, "सुबह10:11 का समय हो चुका है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट अभी भी नहीं चल रही है. मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है. अब जब यह सही चलेगी, तब सारी टिकट बुक हो चुकी होंगी."

एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "तत्काल बुकिंग के समय आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया. साथ ही आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट और आईआरसीटीसी नेक्स्ट जनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम तत्काल बुकिंग के समय काम नहीं कर रहा है." इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, "आईआरसीटीसी की वेबसाइट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक है. खासकर तत्काल बुकिंग के टाइम पर अकसर वेबसाइट धीमी हो जाती है. करोड़ों लोग इस वेबसाइट पर विश्वास करते हैं. इस वजह से सरकार को तुरंत इसमें सुधार करने की आवश्यकता है."

यह भी पढ़ें: IRCTC: हेलिकॉप्टर टिकट के साथ MP के श्रद्धालु इस ट्रेन से कर सकते हैं बद्री-केदार कार्तिक स्वामी यात्रा

यह भी पढ़ें: Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान

यह भी पढ़ें: Fake Marksheet: फर्जी मार्कशीट के जरिए चल रही थी नौकरी, CMO ने लिया एक्शन, PEB की परीक्षा से हुआ था चयन

यह भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल राम मंदिर में होगा ये बदलाव, बढ़ जाएगा रामलला के दर्शन का समय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close