विज्ञापन

2007 में हुए शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले में बड़ा एक्शन, प्रमोशन पाकर बने फर्जी प्रधान पाठक बर्खास्त

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 2007 में शिक्षाकर्मी भर्ती में घोटाले का मामला सामने आया था. इसमें फर्जी दस्तावेजों के सहारे कई लोग शिक्षाकर्मी बने और बाद में प्रधान पाठक बन गए. अब 19 साल बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 8 प्रधान पाठकों को बर्खास्त कर दिया है.

2007 में हुए शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले में बड़ा एक्शन, प्रमोशन पाकर बने फर्जी प्रधान पाठक बर्खास्त

धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र में 2007 में शिक्षाकर्मी भर्ती के घोटाले मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है, जिसमें बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेजों के सहारे कई लोग शिक्षाकर्मी के पद पर तैनात हुए थे. 19 वर्षों में फर्जी शिक्षाकर्मी अब फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्रधान पाठक के रूप में काम कर रहे थे और सरकार से सैलरी भी ले रहे थे. गुरुवार को उन्हीं 8 प्रधान पाठकों को बर्खास्त कर दिया है.

बता दें कि यह फर्जी शिक्षा कर्मी घोटाला 2007 में हुआ था, जिसका आरटीआई के तहत हुआ था. घोटाला उजागर होने के बाद लगातार जांच चलती रही. जांच और FIR  में एक दशक का समय लग गया, अब 19 साल बाद यह बड़ी बर्खास्तगी की गई है.

फिलहाल 8 प्रधान पाठक को बर्खास्त किया गया है. फिलहाल 10 लोग और निशाने पर हैं. जानकारी के अनुसार, इस 2007 शिक्षाकर्मी घोटाले में लंबी लिस्ट सामने आने की बात भी आ रही है. 2007 में शिक्षाकर्मी भर्ती हुई थी. उस समय समितियां बनी हुईं थी. जिसमें जनपद के अध्यक्ष, शिक्षक समिति के कई टीचर, प्रधान पाठक, और कई जनप्रतिनिधि भी इस समितियां में शामिल हुए थे. इन्होंने एक सिंडिकेट बनाकर भर्तियां की थी और फर्जी दस्तावेज लगाए थे. साथ ही भर्ती प्रक्रिया में कई वसूली भी की गई थी.

इस मामले में पहले भी कई बर्खास्त हो चुके हैं. वहीं, गुरुवार को 8 प्रधान पाठक बर्खास्त किए गए. 10 लोग रडार पर हैं. इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में फर्जी शिक्षकों और प्रधान पाठकों में हड़कंप मच गया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close