विज्ञापन

Shivraj Singh Chauhan: मोर आवास-मोर अधिकार बड़ी सफलता! रायपुर में शिवराज सिंह ने कहा-हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं

Mor Awas Mor Adhikar: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर से प्रदेश में कुल 8.47 लाख आवास आवंटित किए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'आज मेरे मन में संतोष है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता से किया वादा हमने निभाया है.' 

Shivraj Singh Chauhan: मोर आवास-मोर अधिकार बड़ी सफलता! रायपुर में शिवराज सिंह ने कहा-हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं
शिवराज सिंह ने रायपुर में बैठक को किया संबोधित

PM Awas Yojana in Chhattisgarh: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर (Raipur) में एक बैठक को संबोधित किया. अंबिकापुर (Ambikapur) में आयोजित कार्यक्रम से पहले उन्होंने प्रदेश को दिए जाने वाले सौगात के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खास कार्यक्रम में वे पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के लाभार्तियों को स्वीकृति पत्र सौपेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस योजना के तहत कुल हितग्राहियों की संख्या 11 लाख से ज्यादा हो चुकी है.

पूर्व सरकार पर लगाए आरोप

शिवराज सिंह ने रायपुर में आयोजित बैठक में पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'आपको ध्यान होगा, मोर आवास-मोर अधिकार एक आंदोलन चला था जब पिछली सरकार थी. पुरानी सरकार के मुखिया ने अपने पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री के कहने के बावजूद पीएम आवास की धनराशि आवंटित नहीं की. हमारे प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना की राशि भेजी, लेकिन वो राशि राज्य सरकार ने खर्च नहीं की और इसका परिणाम ये हुआ कि लाखों पात्र हितग्राही लाभ से वंचित रह गए और गरीब को घर न देना एक पाप था. उस समय भाजपा ने संघर्ष किया और वचन दिया था कि हमारी सरकार बनती है तो सभी हितग्राहियों को आवास देगी.'

पूरा हुआ पीएम आवास का काम

शिवराज सिंह ने बताया, 'हमने 8.47 लाख आवास आवंटित किये. फिर और मकान की आवश्यकता पड़ी तो 3.03 लाख मकान हमने दुर्ग के कार्यक्रम में दिया. 2018 की आवास प्लस की सूची में अब केवल 3 लाख 767 हितग्राही बचे थे. आज मैं बचे हुए मकान की स्वीकृति का पत्र सौंपूंगा. इसके बाद कोई हितग्राही नहीं बचेगा. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. छत्तीसगढ़ की सरकार को बधाई दूंगा, तेजी से यहां मकान बनाए जा रहे हैं.'

पीएम जनमन के अंतर्गत 32 हजार मकान और आवंटित किये गए हैं. 5 अत्यंत पिछड़ी जनजाति हैं और भी कोई हितग्राही रह गया होगा, तो भारत सरकार के पास छत्तीसगढ़ के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है.

आत्मसर्पित नक्सलियों के नाम पर मकान

कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित परिवार का सूची में नाम नहीं है. बल्कि, आत्मसमर्पित नक्सली साथी हैं, उनके लिए भी 15 हजार मकान आवंटित किये गए हैं. उनका निर्माण प्रारंभ हो गया है. पुरानी सरकार ने एक मुख्यमंत्री आवास योजना बनाई थी, जिसके आवास पूरे नहीं हुए. वो मकान भी अब पूरे हो रहे हैं.

अमृत सरोवर का काम मिशन मोड में-शिवराज सिंह

बैठक के दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि मिशन अमृत सरोवर का काम भी चल रहा है. 2,900 सरोवरों का निर्माण हुआ है. अब 192 स्थलों का चयन हुआ है. वॉटरशेड की स्कीम है, जिसमें पुरानी जलसंरचना को ठीक करना और नई बनाना शामिल है. इसके अंतर्गत हम राशि देने का काम चल रहा है. 

ये भी पढ़ें :- PM Modi Visits Adampur Airbase: आदमपुर एयरबेस से PM ने खोली पाकिस्तान की पोल, जवानों से मुलाकात, देखिए Video

ग्रामीण सड़क योजना के आंकड़े

शिवराज सिंह ने कहा, 'पीएम ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ ने 42,671 किमी सड़कों का निर्माण किया गया है और 447 पुल बनाए गए हैं. जनमन योजना में 715 सड़कों के निर्माण का काम 1,698 करोड़ रुपये से चल रहा है. आजीविका मिशन यहां बहुत अच्छा काम कर रहा है. 2 लाख 71 हजार समूह में 29 लाख बहनें जुड़ी हैं, इनमें से 4 लाख 32 हजार बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य लिया है.'

ये भी पढ़ें :- CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, 88.39 प्रतिशत छात्र पास, यहां चेक करें रिजल्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close