
Shivraj Shingh Chouhan News: केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार गुजरात में जूनागढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - मूंगफली अनुसंधान निदेशालय का दौरा भी किया. उन्होंने मूंगफली शोध केंद्र में वहां के कर्मचारियों के साथ काम की समीक्षा की.
आज गुजरात के जूनागढ़ में अपनी लखपति दीदियों और अन्नदाता किसान भाई-बहनों से संवाद कर मन आनंदित और प्रसन्न है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 19, 2025
उनका आत्मविश्वास, परिश्रम और उपलब्धियां आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर बयां करती है।
हमारी बहनें आगे बढ़ें, किसान समृद्ध हों और देश विकसित बने; इसके लिए हम मिलकर काम करेंगे। pic.twitter.com/CKB2uLzfkP
लखपति दीदियों की कहानी का संकलन जारी किया
शिवराज सिंह चौहान ने जूनागढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत सालाना 10 लाख रुपये से अधिक कमाने वाली लखपति दीदियों की 50 प्रेरक सफलता की कहानियों का संकलन भी जारी किया. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने संस्थान की 2024 की वार्षिक रिपोर्ट का भी अनावरण किया.
अब तक 1.5 महिलाएं बनीं लखपति दीदी
लखपति दीदियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लखपति (करोड़पति) बनाना सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर, आर्थिक रूप से सशक्त और स्वतंत्र बनना होगा. शिवराज सिंह ने कहा कि 1.5 करोड़ महिलाएं पहले ही लखपति दीदी बन चुकी हैं और सरकार 15 अगस्त तक 2 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में अग्रसर है.
ये भी पढ़ें- कई बार पति को छोड़ा, अब प्रेमी के साथ ही दुनिया छोड़ दी; झोपड़ी में 2 साल के बेटे संग खाया जहर