विज्ञापन

सुकमा में सुरक्षा बलों ने एक और IED ब्लास्ट को नाकाम किया, 10 किलो क्षमता वाला विस्फोटक नष्ट किया

Naxal Afftect Sukma: बीते सोमवार को सुकमा जिले में ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया था, जिसे नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था. हालांकि नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर तब भी सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया था. कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के पास से सुरक्षाबलों ने 10 IED बराम किया था. 

सुकमा में सुरक्षा बलों ने एक और IED ब्लास्ट को नाकाम किया, 10 किलो क्षमता वाला विस्फोटक नष्ट किया
10 KG IED Defused by Security force in Sukma

EID Blast Escaped: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने लगाए गए एक और आईईडी (IED Attack) हमले को नाकाम करने में सफलता पाई है. कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम आईईडी विस्फोटकों को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है.

छ्तीसगढ़ की सरकारी स्कूलों का हाल, यहां शिक्षक लेते हैं वामन अवतार, एक शिक्षक के भरोसे हैं प्रदेश के 5840 स्कूल

बीते सोमवार को सुकमा जिले में ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया था, जिसे नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था. हालांकि नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर तब भी सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया था. कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के पास से सुरक्षाबलों ने 10 IED बराम किया था. 

सड़क की डीमाइनिंग के दौरान बरामद किया गया 10 KG विस्फोटक

रिपोर्ट के मुताबिक CRPF और पुलिस की टीम द्वारा सड़क की लगातार की जा रही डीमाइनिंग के दौरान IED को किया बरामद किया गया औरव मौके पर ही भारी विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया है. लगभग 10 किलो क्षमता वाले विस्फोटक के जरिए नक्सली फ़ोर्स कों बड़ा नुकसान पहुंचाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता ने उनके मंसूबे नाकाम हो गए.

पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दी 28 कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़प कर बेजुबानों ने दी जान!

सुरक्षा बलो की लगातार कार्यवाही और सतर्कता से टला गया बड़ा खतरा 

सुकमा जिले में सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में लगातार डीमाइनिंग व सर्चिंग की जा रही हैं. यही कारण है कि लगातार दो बार सुरक्षाबलों ने आईईडी बम बरामद कर उसे डिफ्यूज करने में सफलता पाई है वरना बीजापुर जैसी दूसरी घटना हो सकती थी. घटना के एक दिन पहले यानी सोमवार को आईईडी विस्फोट में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक शहीद हो गए थे.

डिग्री पर भारी होगी स्किल, सीखनी होगी नई तकनीक, वरना नौकरी से हाथ धो बैठेंगे करोड़ों की कर्मचारी!

गत 6 जनवरी को सुरक्षाबलों की गाड़ी पर उस वक्त हमला हुआ जब बीजापुर से लौट रही जॉइंट ऑपरेशन टीम अंबेली गांव के पास से गुजर रही थी. यह हमला बीते दो वर्षों में राज्य में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का सबसे बड़ा और साल 2025 का पहला बड़ा नक्सली हमला था.  

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बड़े नक्सली हमले 9 जवान हुए थे शहीद

उल्लेखनीय है नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को एक बड़ा नक्सली हमला हुआ. उसूर ब्लॉक के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया था..इस हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए, जबकि वाहन चालक तुलेश्वर राना की भी जान चली गई.  

ये भी पढ़ें-Ground Report: एक-एक ईंट उठा ले गए लोग, 25 साल पहले बंद हुई थी मिल, अब खंडहर बनी कॉटन फैक्ट्री!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close