लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में बड़ी जीत हासिल करने के लिए बीजेपी (BJP) एक्टिव मोड में नजर आ रही है. दरअसल, चुनाव से पहले बीजेपी के नेता लगातार जनसंपर्क और बैठके कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत विधानसभा विधायक रेणुका सिंह (Renuka Singh) मनेंद्रगढ़ (Manendragarh) पहुंची. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही स्थानीय सांसद ज्योत्सना महंत पर भी रेणुका सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
सांसद ज्योत्सना महंत पर रेणुका सिंह ने दिया बड़ा बयान
रेणुका सिंह कहा, 'ज्योत्सना महंत कोरबा संसदीय क्षेत्र से जीत कर अपना 5 साल बिताई है. मैं स्वयं सांसद थी मैंने कभी सदन में उन्हें बोलते और मांग करते नहीं देखा. मैं ये कहती हूं कि वो उतनी सक्रिय नहीं रही. सरोज पांडे बहुत ही सक्रिय लीडर हैं, राज्य सभा में विधायक रही, महापौर सहित बहुत सारे पदों पर उन्हें कार्य करने का अनुभव है. बड़ी लीडर हैं निश्चित रूप से जीतेंगी और इसका लाभ भी हमारे क्षेत्र को मिलेगा. हम अपने एमसीबी और कोरिया जिले से अच्छी बढ़त देंगे और हमें विश्वास है कि कोरबा से भी अच्छी बढ़त मिलेगी.
गांधी परिवार की वजह से कांग्रेस हो रही कमजोर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लगे ‘‘मोदी-मोदी'' के नारे को लेकर रेणुका सिंह ने कहा, 'राहुल पूरी तरह से फेल हैं और इस गांधी परिवार के कारण ही कांग्रेस पार्टी कमजोर हो रही है. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासियों की सूची को लेकर कहा, 'वो अभी तय कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सरकार भी नहीं है और पूरे देश मे कांग्रेस कमजोर हो गई है. अब वो देख रहे कि भारतीय जनता पार्टी ने जो प्रत्यासी उतारे उनसे लड़ने के लिए हमारे पास कौन बचे हैं देखिए हर पार्टी की अपनी रणनीति होती है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है वो भी विचार विमर्श कर रहे हैं किसको कहा उतारा जाए.