विज्ञापन

CG: विधायक ने बांटे हेलमेट तो पूर्व विधायक ने उठा दिए ये सवाल, जानें पूरा मामला 

CG News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में विधायक ने हेलमेट बांटा. पूर्व विधायक ने सवाल उठाए और सियासत शुरू हो गई. आइए जानते हैं पूरा मामला ? 

CG: विधायक ने बांटे हेलमेट तो पूर्व विधायक ने उठा दिए ये सवाल, जानें पूरा मामला 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने खोंगापानी नगर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि हेलमेट है दुपहिया का गहना. लेकिन यह कार्यक्रम एक सियासी विवाद का कारण बन गया. 

पूर्व विधायक ने किया कटाक्ष 

पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर रेणुका सिंह पर निशाना साधा है.उन्होंने वीडियो में आरोप लगाया कि विधायक के वाहन में ब्लैक फिल्म लगी हुई है, जो नियमों का उल्लंघन है.साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा, पर उपदेश कुशल बहुतेरे. उन्होंने विधायक को सलाह दी कि वे पहले खुद नियमों का पालन करें, फिर दूसरों को जागरूक करें.

गुलाब कमरो ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आदरणीया बड़ी बहन दीदी रेणुका सिंह जी, आपका सोशल मीडिया पोस्ट देखकर मुझे यह चौपाई याद आई. दूसरों को सलाह देना आसान है, लेकिन खुद उस पर अमल करना मुश्किल.

इससे पहले भी दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी चर्चा में रही है. कमरो ने पिछले दिनों विधायक रेणुका सिंह को काल्पनिक सीएम दीदी कहकर निशाना बनाया था. इसके जवाब में रेणुका सिंह ने बयान दिया था कि, मुझसे उलझने वाले की राजनीति ज्यादा दिन नहीं टिकती.

ये भी पढ़ें ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसने कहा 'Lady Killer', तमतमाकर ऐसा दिया जवाब कि सदन में मांगनी पड़ गई माफ़ी

क्या कहता है कानून

ब्लैक फिल्म लगाना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है. इस मामले में अगर पूर्व विधायक के आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह एक गंभीर मुद्दा बन सकता है.अब देखना होगा कि इस विवाद पर प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या यह सियासी तकरार क्षेत्रीय जनता को प्रभावित करती है.

ये भी पढ़ें CG: कोरिया, MCB सहित इन जिलों के जंगल में बाघ का आतंक, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close