
Zp President Election Date: छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित कुछ जिलों में अभी जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए दो बार तारीखें बदल दी गई हैं. इसे लेकर सुकमा में बवाल भी हुआ. जिन जिलों में 5 मार्च को चुनाव हुए हैं अधिकांश सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने ही कब्जा किया है.
12 और 13 मार्च रखी थी तारीख
दरअसल छत्तीसगढ़ में हालही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए हैं. इसके बाद 4 और 5 मार्च को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष- उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख तय हुई थी. इस तय तारीख में कई जगह चुनाव भी हो गए. लेकिन राजधानी रायपुर सहित सुकमा और अन्य जिलों में चुनाव रद्द हो गए. प्रशासन ने नई तारीख 12 और 13 मार्च तय की थी. लेकिन फिर से तय तिथि में चुनाव नहीं हुए. ऐसे में सुकमा में नाराज नेताओं ने तो मोर्चा खोल दिया.
सुकमा में जिला पंचायत सुकमा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं होने से नाराज नेताओं ने कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन किया. बार-बार चुनाव की तारीख बढ़ाने से नेता नाराज हुए थे.दो पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सड़क पर बैठकर कर विरोध प्रदर्शन किया. यहां चुनाव की तारीख 4 मार्च को निर्धारित की गई थी. इसके बाद 12 मार्च की गई. लेकिन इस दिन भी प्रशासन ने चुनाव नहीं कराए और तारीख बढ़ा दी. अब 20 मार्च को चुनाव होंगे.
PCC चीफ ने लगाए थे आरोप
इधर चुनाव की तारीखें बदलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जिन जगहों में भाजपा कमजोर है वहां जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की चुनाव की तारीख टाल रही है.
ये भी पढ़ें Ladli Behna Yojna: MP की 3 लाख से ज्यादा महिलाएं "लाडली बहना योजना" से हुईं बाहर, सरकार ने बताई ये वजह