BJP State President: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट के विस्तार को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट बढ़ गई है. इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा भी जोरों पर चल रही है. बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को विष्णु कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने का फैसला लिया जा रहा है. अगर ऐसा हो जाता है तो उन्हें संगठन में प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा. इस सुगबुगाहट के बीच प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नाम सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के पहले फैसले लिए जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ भाजपा में इन दिनों नई नियुक्तियां हो रही हैं. प्रदेश में भाजपा के मंडल और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है.अब कैबिनेट विस्तार और प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कैबिनेट विस्तार का मामला कई महीनों से अटका पड़ा है. लेकिन अब माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें Exclusive: पहले नक्सली थे IED ब्लास्ट में शहीद हुए 8 में से 5 जवान, सरेंडर के बाद नक्सलियों के खिलाफ थामा था हथियार
इनके नामों की चर्चा
बताया ये भी जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर दावा किया है कि किरण देव को मंत्री बनाने का फैसला लिया जा चुका है. भाजपा इस बार फिर से ओबीसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. इसमें धरमलाल कौशिक,नारायण चंदेल,दुर्ग के सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के नामों की चर्चा है.
ये भी पढ़ें CG त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: बिलासपुर में आरक्षण की प्रक्रिया आज, इन जिलों के भी मिली तारीख, देखें पूरी डिटेल