Chhattisgarh Legislative Assembly: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है. सुबह 11 बजे से सत्र शुरू होगा, जो कि दिनभर चलेगा. शाम को गृह मंत्री अमित शाह भी यहां पहुंचेंगे.
इन विषयों पर होगी चर्चा
छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए प्रबोधन कार्यक्रम शुरू किया गया है. रविवार को यहां दूसरा और आखिरी दिन है. सुबह 11 बजे विधानसभा में यह कार्यक्रम शुरू होगा. इस सत्र में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर प्रश्न, प्रश्नकाल, प्रश्न से उद्भूत विषय पर व्याख्यान देंगे. दूसरा सत्र दोपहर 12.15 बजे से शुरू होगा. जिसमें विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय आय-व्यय, अनुदान मांगों पर चर्चा, कटौती प्रस्ताव, लेखा अनुदान, अनुपूरक अनुदान आदि विषयों पर व्याख्यान देंगे. तीसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस सत्र में विधानसभा सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक विधानसभा की समितियों एवं अशासकीय कार्यों पर व्याख्यान देंगे.
ये भी पढ़ें CG आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती : ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, आयु सीमा में भी मिलेगी छूट
आज शाम को अमित शाह भी पहुंचेंगे
इस कार्यक्रम के चौथे सत्र के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी रायपुर पहुंचेंगे. रविवार की शाम को शाम 4:15 बजे से चौथा सत्र शुरू होगा. इस सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे और नव निर्वाचित विधायकों को बताएंगे कि प्रभावी विधायक कैसे बने? शाम को सत्र की समाप्ति के साथ ही यह कार्यक्रम भी समाप्त हो जाएगा. बता दें कि अगले महीने विधानसभा का बजट सत्र होगा. इसके पहले विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें 'सभी को मिले छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों का लाभ', रायपुर में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़