विज्ञापन

Raipur South By Election: 'तंत्र साधना से रमन सिंह, भूपेश बघेल और रमेश बैस को कमजोर किया, अब महाराज खुद उतर गए मैदान में

Raipur Assembly By Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में एक ऐसा प्रत्याशी भी है, जिसे जनता से ज्यादा अपने तंत्र विद्या पर नाज है. वह अपनी तंत्र विद्या के जरिए चुनाव जीतने का दावा भी कर रहे हैं. जानें, कौन है, वो शख्स और क्या है इनका दावा?

Raipur South By Election: 'तंत्र साधना से रमन सिंह, भूपेश बघेल और रमेश बैस को कमजोर किया, अब महाराज खुद उतर गए मैदान में

Raipur South By poll: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (Raipur South Assembly by Election) का प्रचार अभियान चरम पर है. जहां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. वहीं, स्थानीय पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इनमें से एक हैं धूम सेना (Doom Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सैनी, जिनकी तंत्र-मंत्र साधना को लेकर चर्चा हो रही है. सैनी का दावा है कि वे अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने के लिए तंत्र साधना और यज्ञ का सहारा ले रहे हैं.

तंत्र साधना से चुनावी जीत का दावा

NDTV के साथ बातचीत में नीरज सैनी ने बताया कि वे तंत्र-मंत्र साधना में गहरी आस्था रखते हैं और इसे अपनी जीत का माध्यम मानते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान के साथ-साथ वे नियमित रूप से यज्ञ कर रहे हैं और लोगों से मिलकर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के खिलाफ समर्थन जुटा रहे हैं. नीरज आगे कहते है ये चुनाव उनका पहला चुनाव नहीं है पहले वो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश बैस, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के खिलाफ भी तंत्र साधना कर चुके है जिसके चलते उनका वर्चस्व कम हुआ भूपेश बघेल का की सत्ता ही चली गई. रायपुर सांसद बृजमोहन के लिए नीरज सैनी ने 17 बार हवन किया है.

पुरानी बस्ती में शीतला माता मंदिर के पुजारी के हैं

पुरानी बस्ती के शीतला माता मंदिर के पुजारी और तांत्रिक नीरज सैनी का कहना है कि वे किसी के खिलाफ तंत्र साधना गलत उद्देश्यों के लिए नहीं करते, बल्कि उनके खिलाफ करते हैं जिन्होंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से नुकसान पहुंचाया है.



बृजमोहन, रमेश बैस और भूपेश बघेल के खिलाफ यज्ञ की वजह

नीरज सैनी ने स्पष्ट किया कि बृजमोहन अग्रवाल के कुछ करीबी लोगों ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया था, जहां वे मां धूमावती के नाम पर धर्मशाला बनाना चाहते थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के विवादित बयान पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते उन्हें 18 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. इन घटनाओं ने उन्हें तंत्र साधना का सहारा लेने के लिए प्रेरित किया.

ईमानदारी का शपथ-पत्र: नीरज सैनी की चुनौती

नीरज सैनी ने जनता को एक शपथ पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने वादा किया है कि विधायक बनने के बाद वे रिश्वत या दलाली में शामिल नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने जनता को उन्हें लाई डिटेक्टर टेस्ट, पॉलीग्राफी, ब्रेन मैपिंग, और नार्को टेस्ट कराने का अधिकार देने का दावा किया है. सैनी ने कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों से भी ऐसे ही शपथ पत्र जारी करने की चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें-  Bhai Dooj 2024 Date: कब है भाई दूज? जानें सही तारीख और तिलक का शुभ समय


इस अनोखे चुनावी अभियान में नीरज सैनी ने अपनी रणनीति और तरीकों से जनता का ध्यान खींचा है. सभी की नजरें अब रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजों पर हैं.


यह भी पढ़ें- Happy Diwali: टीकमगढ़ कलेक्टर की अनूठी पहल: गरीबों के बीच मनाई दीपावली, बांटी खुशियां
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close