Raipur South by election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी (BJP Candidate Suneel Soni) के पक्ष में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai), महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais), भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Aggarwal) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (Kiran Singh Dev) मेगा रोड शो करेंगे. रोड शो का शुभारंभ जयस्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होगा. ये मैन रोड बुढ़ापारा टिकरापारा हरदेव लाला मंदिर पुलिस लाइन के पीछे कालीबाड़ी PWD चौक होते हुए नेताजी चौक में समाप्त होगी.
बाइक पर सवार रहेंगी महिलाएं
रैली के आगे सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार महिला मोर्चा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रोड शो की अगुवाई करेंगे. रोड शो के दौरान 50 से अधिक स्थानों में विभिन्न व्यापारिक संगठन और सामाजिक संगठन के लोग स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें :- खतरे में गुट्टी कोया आदिवासी! नक्सलियों की वजह से छोड़ना पड़ा था घर, अब फिर लगा झटका
सुनील सोनी के पक्ष में अपील
रोड शो कर भाजपा के सभी दिग्गज नेता पीएम मोदी के 10 साल के कार्य और बीजेपी के पूर्व वर्तमान 11 महीना के कार्यकाल के आधार पर जनता से सुनील सोनी को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील करेंगे. इसके अलावा, शहर में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी जन संपर्क करेंगे.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: चिरमिरी में गजराज का उत्पात, देर शाम पहुंचा गांव, दहशत में ग्रामीण