विज्ञापन

Raipur South Vidhan Sabha: करारी हार के बाद भी हो रही कांग्रेस में बहस, इस मुद्दे पर आपने-सामने हुए कांग्रेसी

Congress Debate in Raipur South: कांग्रेस की ओर से रायपुर साउथ विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने वाले आकाश शर्मा को इस सीट से करारी हार मिली. इसके बाद कांग्रेस के अंदर ही बहस छिड़ गई है.

Raipur South Vidhan Sabha: करारी हार के बाद भी हो रही कांग्रेस में बहस, इस मुद्दे पर आपने-सामने हुए कांग्रेसी
आकाश शर्मा की हार के बाद रायपुर में चुनावी चर्चा हुई तेज

Raipur South By Election 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा (Aakash Sharma) की करारी हार के बाद कांग्रेस में अब बहस इस बात की हो रही है कि कांग्रेस के किस नेता के पोलिंग बूथ (Polling Booth) में कांग्रेस को लीड मिली है. दरअसल, रायपुर दक्षिण में 253 पोलिंग बूथ में कांग्रेस के आकाश शर्मा महज 22 पोलिंग बूथ में जीत दर्ज कर पाए हैं. स्थिति इतनी खराब रही कि आकाश शर्मा अपने वार्ड से ही बुरी तरह हार गए. आकाश शर्मा को उनके वार्ड में 243 वोट मिले, तो सुनील सोनी को यहां से 376 वोट मिले. 

अपने वार्ड के बूथ पर हार गए आकाश शर्मा

कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को निष्क्रिय बताया था. लेकिन, मतदाताओं ने आकाश शर्मा को ही निष्काम साबित कर दिया. चुनाव में स्थिति ये रही कि आकाश शर्मा अपने घरेलु पोलिंग बूथ में ही मतदाताओं का भरोसा नहीं जीत पाए. कांग्रेस का वो दावा भी फेल हो गया, जिसमें कहा जा रहा था कि ब्राम्हण मतदाता इस चुनाव में युवा आकाश शर्मा के साथ रहेंगे. 

कांग्रेस के इलाके से भी नहीं मिली जीत

आकाश शर्मा को कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रमोद दुबे, विकास तिवारी, योग आयोग के पूर्व चेयरमैन ज्ञानेश शर्मा के क्षेत्र से भी आकाश शर्मा वोट नहीं मिले. आकाश शर्मा की करारी हार पर कांग्रेस विधायक ने कहा है कि चुनाव की समीक्षा की जायेगी.

आकाश की हार पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

आकाश शर्मा की हार पर कांग्रेस के जनकराम ध्रुव ने कहा कि आकाश शर्मा की करारी हार के बाद चुनाव की समीक्षा की जायेगी. चुनाव में सभी वर्ग की हिस्सेदारी रहती है. वहीं, इसके बाद बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस से मतदाता का भरोसा खत्म हो गया. भूपेश सरकार के पांच साल लोगों ने देखें है. 

  • रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुनील सोनी को 89,220 वोट मिले और आकाश शर्मा को 43,053 वोट मिले
  • आकाश शर्मा को 46,167 मतों से मिली हार 
  • 253 पोलिंग बूथ पर 22 में कांग्रेस को मिली बढ़त 
  • रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के 9 और बीजेपी के 8 पार्षद 
  • कांग्रेस के 9 वार्ड में थे पार्षद सभी वार्ड से हुई हार 

ये भी पढ़ें :- Maveshi Mukt Highway: छत्तीसगढ़ में मवेशीमुक्त हाईवे के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को किया तलब, दिए ये आदेश

पार्टी करेगी मंथन

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद रायपुर दक्षिण में संगठन मंथन की बात कर रही है. हार से ये साबित हो रहा है कि कांग्रेस में आपसी गुटबाजी चरम पर है. अब सवाल फिर वही है कि क्या कांग्रेस इस हार से सबक लेगी या नहीं.

ये भी पढ़ें :- Durg Train Suicide: इंटरसिटी ट्रेन की बाथरूम में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला युवक, वाइस मैसेज में बताई थी ये वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close