
Schools New Time Table :छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां शनिवार के दिन स्कूलों के समय को लेकर एक नया टाइम टेबल जारी हुआ है. शिक्षा विभाग ने नए समय को जारी करते हुए सभी जिलों के शिक्षा विभाग के अफसरों को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं.
ये आदेश हुआ जारी
बुधवार की देर शाम को जारी हुए आदेश के मुताबिक प्रदेश की सभी स्कूलों में शनिवार के दिन शाला संचालन और अवधि का निर्धारण किया गया है. इसके तहत प्रदेश की वे स्कूलें जो सिर्फ एक पाली में लगती हैं, शनिवार को सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक संचालित होंगे.

इनके लिए ये होगा समय
इसी तरह दो पाली में संचालित स्कूलों में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं 12:00 बजे से 4:00 तक संचालित होंगी.
हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 तक संचालित होंगी. ये आदेश स्कूल शिक्षा विभाग की के अवर सचिव की ओर से जारी किया गया है. इस नए टाइम टेबल का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं Suspend: चौकी प्रभारी और ASI सस्पेंड, दो लोगों की हत्या और हुए बवाल के बाद SP ने की कार्रवाई