
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में युवक की आत्महत्या के मामले पर सरकार को जमकर घेरा है.घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा आरोप लगाया है. दीपक ने कहा है कि गुरुचरण मंडल ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ये हत्या है. पूछताछ के बहाने 4 दिन तक थाने में रखा गया. मृतक के पिता और समधी को भी 4 दिन थाने में रखा गया. उन्हें पीटते रहे, बेल्ट से रॉड से पीटते रहे. पुलिस की पिटाई से गुरुचरण की मौत हुई है. उनके पिता के दोनों हाथों को जूतों से कुचला गया है.
उठाए ये सवाल
दीपक बैज ने इस मामले में सरकार से भी सवाल किए हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि गुरुचरण के पास फांसी लगाने के लिए टावल कहां से आया? थाने में उसके पिता थे लेकिन उनको सूचना क्यों नहीं दी गई? पिता के सामने पंचनामा क्यों नहीं किया गया? पुलिस-प्रशासन को शव जलाने की जल्दबाजी क्यों थी? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.
ये भी पढ़ें CG: रेत माफिया का तरीका देख खनिज विभाग ने बदली रणनीति, जब्त हुए कई वाहन
ये मांग की
बैज ने कहा कि गृहमंत्री झारखंड में राजनीतिक पिकनिक मना रहे हैं और अपना प्रदेश जल रहा है. मुख्यमंत्री कुछ बोल नहीं रहे. प्रदेश नहीं सम्भल रहा है. हम गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग लगातार कर रहे हैं, अब तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. दीपक बैज ने सरकार से मांग है कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज से घटना की जांच होनी चाहिए. मृतक का फिर से पोस्टमार्टम हो. मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी की भी मांग है.
ये भी पढ़ें फंगस वाले OT में मोतियाबिंद का ऑपरेशन! 10 मरीजों की हालत बिगड़ी, जांच टीम खोलेगी राज