विज्ञापन

छत्तीगसढ़ में बड़े पैमाने पर अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे कहां का मिला प्रभार 

Ofiicers Transfer List : छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग में अफसरों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए हैं. शनिवार की देर शाम को अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ है. आइए जानते हैं किसे कहां का प्रभार मिला है ? 

छत्तीगसढ़ में बड़े पैमाने पर अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे कहां का मिला प्रभार 

Executive Engineers Transfer List: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत एक्सीक्यूटिव इंजीनियर्स और एसडीओ को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. आदेश लोक निर्माण विभाग के अवर सचिव केएम अग्रवाल ने जारी किया है. ट्रांसफर सूची में प्रदेश के 62 अफसरों का नाम शामिल है. 

कई जिलों के अफसर शामिल

सरकार ने शनिवार को प्रदेश के 62 कार्यपालन अभियंताओं और अनुविभागीय अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें राजधानी रायपुर से लेकर दंतेवाड़ा,बस्तर तक के अफसर शामिल हैं. इस फैसले से न केवल निर्माण कार्यों में तेजी आने की संभावना है, बल्कि सरकार और जनता के बीच संवाद और जुड़ाव को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है.

Latest and Breaking News on NDTV

तबादला सूची में बलौदा बाजार सहित राज्य के तमाम जिलों के अफसरों का नाम शामिल हैं. इन तबादलों के बाद राज्य में विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है. 

पुराने पदों से हटाए गए अधिकारी

सरकार ने लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित अफसरों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे विभाग में नई ऊर्जा का संचार होगा और कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगी. साथ ही सरकार ने यह कदम से खासतौर पर भवन, सड़क, पुल और अन्य निर्माण परियोजनाओं में गति लाने के उद्देश्य से उठाया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें तहसील ऑफिस का रीडर ले रहा है रिश्वत ! Video Viral होते ही मचा हड़कंप 

जनता को मिलेगी सहूलियत

निर्माण कार्यों में तेजी से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. बेहतर सड़कों से व्यापार और परिवहन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, भवन निर्माण के कार्यों से सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों और स्कूलों में जरूरी सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा. यह तबादला केवल प्रशासनिक सुधार के लिए नहीं, बल्कि विकास कार्यों में तेजी लाने और जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. 

ये भी पढ़ें तहसीलदार थप्पड़कांड... FIR दर्ज, मनेंद्रगढ़ में बिगड़ा माहौल,व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी ये चेतावनी   

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close