
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में व्यापारियों और प्रशासन के बीच बड़ा बवाल चल रहा है. शुक्रवार को तहसीलदार पर हुए थप्पड़कांड के बाद अब शनिवार सुबह से ही यहां माहौल गर्म है. प्रशासन अतिक्रमण हटाने के रवैये के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद का ऐलान किया, जिससे आज पूरे क्षेत्र की दुकानें बंद हैं. इधर तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ भी पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मनमानी का आरोप
मनेंद्रगढ़ में तहसीलदार और व्यापारियों के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर बढ़ते विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. घटना से आक्रोशित व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं. प्रशासन के रवैये के विरोध में व्यापारियों के बाजार बंद के ऐलान के बाद पूरा मार्केट बंद है. व्यापारियों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस विरोध प्रदर्शन में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी व्यापारियों के समर्थन में शामिल हुए. बाजार की सभी दुकानों में ताले लटके हुए नजर आए,जिससे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.
मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें MP : नदी के अंदर छिपा है लाखों रुपये का सोना-चांदी, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला
दी आंदोलन की चेतावनी
व्यापारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. वहीं प्रशासन का कहना है कि वे नियमों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं. इस विवाद ने व्यापारियों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर दी है. व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. फिलहाल बाजार बंद के कारण क्षेत्र के नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें पेट के अंदर कैंची! लापरवाही पड़ गई भारी, दो साल बाद खुलासा हुआ तो मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें तहसीलदार को थप्पड़ पर थप्पड़... कार्रवाई से बौखलाए दुकानदार ने की मारपीट, जानें पूरा मामला