CG Latest News: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) द्वारा करोड़ों की लागत के कार्यो का भूमिपूजन (Bhumi Pujan) कराया गया. इसमें भाजपा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव (Rakesh Yadav) की नाराजगी सामने आई. जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को ये पूरा मामला भारी पड़ गया. राकेश यादव की नाराजगी के बाद प्रदेश सरकार ने कार्यपालन अभियंता पीयूष देवांगन को बालोद से हटाकर अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग में संलग्न कर दिया. अब जिले के तमाम अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
इसलिए हुआ भूमिपूजन में विवाद
बालोद सिंचाई विभाग ने बीरेतरा डायवर्सन के लिए भूमिपूजन कराया. विभाग ने भूमि पूजन में कांग्रेस विधायक और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. सिंचाई विभाग ने भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित भाजपा नेताओं की पूरी तरह से अनदेखी की. इसको लेकर भाजपा नेता और अधिकारी के कार्य प्रणाली से नाराज चल रहे थे, जिसके बाद सरकार ने अधिकारी पर गाज गिराया है.
ये भी पढ़ें :- ‘तेरी बेटी जैसी है...', छेड़छाड़ करने वाले ‘अंकल' की चप्पलों से हुई पिटाई, Vedio में देखें पूरा ड्रामा
राकेश यादव ने की थी लिखित शिकायत
मामले में नजरअंदाज किए जाने के बाद राकेश यादव ने इसकी शिकायत लिखित रूप में की थी. राज्य सरकार ने कार्यपालन अभियंता को बालोद से हटा दिया है. वही, मामले में राकेश यादव ने कड़े तेवर में जिले के अन्य अधिकारियों को हिदायत दी है कि अधिकारी किसी पार्टी विशेष पर ध्यान न देकर जनहित के कार्यों और सरकार के मनसा के अनुरूप कार्य करें.
ये भी पढ़ें :- Tiger Fear: बांधवगढ़ से लगे इलाके में मादा बाघ का खौफ, ग्रामीणों का घर से निकलना हुआ मुश्किल