छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का 2026 का पहला जन दर्शन आठ जनवरी को आयोजित हुआ, जिसमें सीएम विष्णु देव साय ने तीन घंटे में 1950 आवेदन का निराकरण करने का दावा किया. सरकारी बयान में बताया गया कि कई लोगों को त्वरित राहत मिली, तो कई लोगों के आवेदन को विभाग में निराकरण के लिए भेज दिया गया.
तीन घंटे में 1950 आवेदन के निराकरण का डेटा सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर तंज कस रही है. कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि छह सेकंड में एक आवेदन पर कार्रवाई, यह अद्भुत है.

सरकार ने बताई उपलब्धि
इस जनदर्शन को लेकर सरकार की ओर से कहा गया है कि लोकतंत्र में सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद ही सुशासन की वास्तविक कसौटी है. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ‘जनदर्शन' के माध्यम से लोगों की समस्या सुन रहे हैं और उनका निराकरण कर रहे हैं. बयान में बताया गया है कि जीवन दास मानिकपुरी भारत साहू जैसे जरूरतमंद को मौके पर ही बैटरी चलित ट्रायसिकल दी गई. इसके अलावा, 1950 आवेदन को भी निपटाने का दावा किया गया, जिस पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने जनदर्शन को लेकर किए जा रहे दावों पर तंज कसते हुए कहा है कि छह सेकंड में एक आवेदन का निराकरण अद्भुत है.
3 घंटे के जनदर्शन में 1950 आवेदनों को निपटाने का दावा
3 घंटे के जनदर्शन में 1950 आवेदनों को निपटाने के सरकार के दावों पर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज पर बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में जनदर्शन से किसे लाभ मिला, उसकी तो जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई, लेकिन साय सरकार में सब का काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Fake License Racket: भिंड में 3 लाख में फर्जी हथियार लाइसेंस का बड़ा खेल उजागर, सुरक्षा के लिए बढ़ा खतरा
लोकतंत्र में शासन का मुखिया जनता से सीधे उनकी समस्या सुने बेहतर है, लेकिन ये भी मुखिया को देखना होगा कि कहीं अधिकारी आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के चक्कर में कहीं उनकी छवि धूमिल तो नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bhopal Divorce: पत्नी को अफसर बनाने वाला पति ही बन गया बोझ, कहा- ‘तुम्हारे साथ रहने में शर्मिंदगी होती है'