Fear of Tiger in Umaria: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) से सटे घुंशू गांव में चार दिनों से एक मादा बाघ (Tigress) ने डेरा जमा लिया है. जंगल से लगे इलाके में मवेशियों को ये बाघिन लगातार मार रही है. फिर वही बाघिन कई घंटों तक झाड़ियों के बीच छिपकर आराम करती रहती है. इधर सुबह-शाम आते जाते कई लोगों को बाघिन मिलने से उनका घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. लोगों में अकेला पाकर उनके ऊपर हमले का भय बना हुआ है. इसलिए लोग शाम होने से पहले अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं.
बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के धमोखर परिक्षेत्र से ये गांव लगे हुए है जहां बाघिन का खौफ आजकल लगातार बना हुआ है. राजस्व क्षेत्र होने का कारण यहां इंसानों का निस्तार अधिक है. घुंसू गांव में पिछले चार दिनों से यह बाघिन लगातार घूम रही है. बाघ के मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ. डर का माहौल यहां ऐसा है कि लोगों ने अपने बच्चों को यहां स्कूल भेजना बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- NEET MDS, SS, DNB और अन्य परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां देखें NBEMS Exam से जुड़ी तारीखें
बाघिन को भगाने की कर रहे कोशिश-बीट अधिकारी
इस पूरे मामले में बीट के अधिकारी ने बताया कि बाघिन की सूचना मिलते ही हम घटना स्थल पर पहुंचे, जहां हमने देखा कि एक मादा बाघ खेत में जंगली सुअर का शिकार कर बैठे हुए है. हम उसे गांव की सीमा से जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- CG Primary School: भ्रष्ट डकार गए 15 करोड़ रुपये, स्कूल भवन हुआ जर्जर, पेड़ के साए में पढ़ने को मजबूर हुए मासूम