SDM Suspended for Obscene Dance: गरियाबंद जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस और नोट उड़ाने का मामला तूल पकड़ चुका है. सोशल मीडिया पर मैनपुर एसडीएम का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने एसडीएम को पद से हटाकर कलेक्टरेट अटैच कर दिया है, जबकि एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. आयोजकों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में फूहड़ता
मिली जानकारी के अनुसार, अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम उरमाल में 5 से 10 दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति खुद मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने दी थी. लेकिन 9 जनवरी को हुए डांस में मर्यादाओं को ताक पर रखकर अर्द्धनग्न और फूहड़ प्रदर्शन किया गया. इसी दौरान एसडीएम का नोट उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो गया, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया.
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
इस मामले में पुलिस प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाया है. गरियाबंद पुलिस विभाग के दो पुलिसकर्मियों को एसपी वेदव्रत सिरमौर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. एसपी ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- अश्लील डांस पर नोट उड़ाते रहे SDM, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच
आयोजकों पर FIR
कार्यक्रम आयोजित करने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एसपी ने बताया कि जांच में शामिल अन्य लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गरियाबंद में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त है.
कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई
बवाल बढ़ने और प्रशासनिक छवि खराब होने के बाद कलेक्टर बीएस उईके ने मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम को पद से हटाकर जिला मुख्यालय गरियाबंद में अटैच कर दिया है. साथ ही उन्हें 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया गया है.
जांच टीम गठित
कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अगुवाई में एक टीम बनाई है. इसमें तहसीलदार अमलीपदर और थाना प्रभारी देवभोग शामिल हैं. टीम को जल्द ही संयुक्त जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी. फिलहाल देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को मैनपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी विवादों में, अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने स्थगित की, अफसर बोल रहे आयोजन होगा