विज्ञापन

Gangster Mayank in Raipur Court: गैंगस्टर मयंक को लेकर रायपुर पहुंची पुलिस; लॉरेंस बिश्नोई का है करीबी

Gangster Mayank in Raipur Court: झारखंड के रामगढ़ जेल में गैंगस्टर मयंक सिंह बंद था. मयंक सिंह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी है. मयंक सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है. रायपुर के PRA ग्रुप गोलीकांड मामले में मयंक सिंह आरोपी है. अब रायपुर पुलिस मयंक को रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क में शामिल अन्य सफेदपोशों और हथियारों की सप्लाई चेन का खुलासा करने की कोशिश करेगी

Gangster Mayank in Raipur Court: गैंगस्टर मयंक को लेकर रायपुर पहुंची पुलिस; लॉरेंस बिश्नोई का है करीबी
Gangster Mayank in Raipur Court: गैंगस्टर मयंक को लेकर रायपुर पहुंची पुलिस; लॉरेंस बिश्नोई का है करीबी

Gangster Mayank in Raipur Court: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में दहशत का पर्याय रहे झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. जुलाई 2024 में रायपुर के एक बड़े कोयला कारोबारी के दफ्तर पर सरेआम गोलियां चलवाने वाले इस अपराधी की आज कोर्ट में पेशी है. झारखंड के रामगढ़ जेल में गैंगस्टर मयंक सिंह बंद था. मयंक सिंह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी है. मयंक सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है. रायपुर के PRA ग्रुप गोलीकांड मामले में मयंक सिंह आरोपी है.

कौन है मयंक सिंह?

मयंक सिंह का नाम सिर्फ अमन साव गैंग तक सीमित नहीं है, बल्कि उसके तार सीधे देश के बड़े गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से भी जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मयंक सिंह मुख्य रूप से कोयला अंचल और बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारियों से वसूली का नेटवर्क संभालता है. उसका खौफ इतना है कि वह जेल के अंदर से ही व्हाट्सएप और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए कारोबारियों को धमकी देकर लेवी की मांग करता था. रायपुर में हुई फायरिंग भी इसी वसूली नेटवर्क का हिस्सा बताई जा रही है.

मीडिया को ई-मेल से दी थी खुली धमकी

16 जून 2024 को जब उसके कुछ साथी गिरफ्तार हुए, तब मयंक ने छत्तीसगढ़ की मीडिया को धमकी भरा ई-मेल भेजा था. इस मेल में उसने अपनी गिरफ्तारी को षड्यंत्र बताया और रंगदारी की बात से इनकार किया. उसने दावा किया कि यह लड़ाई पैसों की नहीं बल्कि ‘ईगो' की है. ई-मेल में मयंक ने डरावनी धमकी देते हुए कहा था कि वह बदला जरूर लेगा और कारोबारियों के परिवार से ‘एक आदमी कम' कर देगा.

रायपुर में फायरिंग

जुलाई 2024 में रायपुर के सिविल लाइंस इलाके में PRA ग्रुप के संचालक प्रहलाद राय के दफ्तर पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर हवा में और कारोबारी की कार पर गोलियां चलाते नजर आए थे. पुलिस जांच में इस हमले के पीछे मयंक सिंह का हाथ होने की पुष्टि हुई. बताया जाता है कि करोड़ों रुपये की रंगदारी न देने पर मयंक ने इस हमले की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें : CM विष्णु देव साय ने विनोद कुमार शुक्ला को दी अंतिम विदाई; गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बेटे ने दी मुखाग्नि

यह भी पढ़ें : CM डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान; मुलताई का नाम होगा मूलतापी, बैतूल को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

यह भी पढ़ें : Atal Jayanti: अमित शाह का MP दौरा, CM मोहन ने कहा- अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में निवेश से रोजगार तक

यह भी पढ़ें : LVM3 M6: आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से ISRO का ऐतिहासिक लॉन्च, CM मोहन ने कहा- अंतरिक्ष में 'नए भारत' की उड़ान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close