Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण और कांकेर जिले के आंबेड़ा में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में 24 दिसंबर 2025 को सर्व समाज द्वारा बंद का आह्वान किया गया था. इस बंद का असर राजधानी रायपुर में देखने को मिला. शहर के सभी प्रमुख बाजार सुबह से ही बंद रहे.
बंद के दौरान सर्व समाज के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. इस दौरान कुछ स्थानों पर अवैधानिक गतिविधियां भी सामने आईं. रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस की तैयारी के लिए की गई सजावट के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया और तोड़फोड़ की. सजावटी सामान फेंक दिया गया और मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों के साथ विवाद की स्थिति बन गई.

Chhattisgarh Bandh
रायपुर बस अड्डे पर हंगामा
रायपुर के अंतरराज्यीय बस अड्डे पर भी प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. यहां एक बस में तोड़फोड़ की गई. हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
अन्य बाजार क्षेत्रों में स्थिति अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रही. व्यापारियों के समर्थन के चलते अधिकांश दुकानें बंद रहीं. हालांकि कुछ छोटे व्यापारी और चौपाटी लगाने वाले व्यवसायी बंद के कारण हुए आर्थिक नुकसान को लेकर असंतोष जताते नजर आए.

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन
गौरतलब है कि इस बंद को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन मिला था, जिसका असर प्रदेशभर के बाजारों में देखा गया. राजधानी रायपुर में व्यापारियों ने स्वतः ही दुकानें बंद रखीं.
बता दें कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कर चुके एक सरपंच की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. आदिवासी समूह और ईसाई समुदाय के बीच हुए इस विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. इस दौरान कुछ हिंसक घटनाएं भी हुईं, जिनमें चर्च और ईसाई समाज से जुड़े लोगों के घरों में आगजनी की घटनाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कांकेर धर्मांतरण बवाल.. रायपुर से लेकर बस्तर तक स्कूल-दुकानें बंद; लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन के लोग