विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में हड़ताली NHM कर्मचारियों पर सरकार सख्त ! स्वास्थ्य मंत्री ने दिया शाम तक का अल्टीमेटम

छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मचारियों की 1 महीने से चल रही हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है. मंत्री ने साफ अल्टीमेटम दिया है कि हड़ताल कर रहे कर्मचारी आज शाम तक वापस नहीं लौटे तो फिर सरकार नए कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर देगी.

छत्तीसगढ़ में हड़ताली NHM कर्मचारियों पर सरकार सख्त ! स्वास्थ्य मंत्री ने दिया शाम तक का अल्टीमेटम

NHM staff strike Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मचारियों की 1 महीने से चल रही हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है. मंत्री ने साफ अल्टीमेटम दिया है कि हड़ताल कर रहे कर्मचारी आज शाम तक वापस नहीं लौटे तो फिर सरकार नए कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर देगी. मंत्री जायसवाल ने दावा किया कि बुधवार को हुई बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने पर लगभग सहमति बन गई थी लेकिन फिर भी कई कर्मचारी अब भी अपने रुख पर कायम है. स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी को भी लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं करने देंगे.

'सहमति' के बावजूद नहीं लौटे काम पर?

दरअसल नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मचारी बीते एक महीने से हड़ताल पर हैं. इस दौरान हेल्थ सेक्रेटरी समेत तमाम अधिकारियों ने इनसे पांच बार बातचीत की. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक हड़ताली कर्मचारियों के साथ बुधवार को हुई वार्ता सकारात्मक रही थी. उनकी 10 मांगों में से चार मांगों को पूरा किया गया है. इसके अलावा तीन अन्य मांगों के लिए कमेटी बनाई गई है और बाकी बची तीन मांगों को उच्चतम स्तर पर भेजा गया है. हड़ताली कर्मचारियों ने इस पर सहमति भी जताई थी लेकिन इसके बावजूद कई कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटे...जिसकी वजह से सरकार को आखिरी चेतावनी देनी पड़ी है. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा- NHM कर्मचारियों को स्वास्थ्य हित में, राज्य हित में और अपने हित में आज शाम तक काम पर वापस आ जाना चाहिए. अगर स्वास्थ्य सुविधाएं इसी तरह बाधित रहीं, तो आगे चलकर हमें नई भर्तियां घोषित करनी होंगी. उन्होंने ये भी बताया कि यह निर्देश उन सभी कर्मचारियों के लिए है, जिन्हें नोटिस मिला है और जिन्हें नहीं मिला है, वे सभी आज शाम तक ज्वाइन करें.

बर्खास्त 25 कर्मचारियों पर भी विचार की शर्त

मंत्री ने उन 25 कर्मचारियों पर भी बात की, जिन्हें हड़ताल के दौरान बर्खास्त किया गया था. उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी पर चर्चा चल रही है, लेकिन इस पर विचार तभी किया जाएगा जब सभी कर्मचारी आज शाम तक वापस काम पर लौट आएंगे. मंत्री ने उन लोगों को भी राहत दी, जिन्हें 1 माह का नोटिस मिला है. उन्होंने कहा कि अगर वे आज वापस काम पर जाते हैं, तो हम उन पर आगे कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. उन्होंने कहा- यह स्पष्ट करता है कि सरकार कार्रवाई से पहले कर्मचारियों को अंतिम मौका दे रही है.

ये भी पढ़ें: डिस्ट्रिक कोर्ट पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य, हाईकोर्ट पहले ही खारिज चुकी है याचिका, सुनवाई आज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close