विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ में मिली जवानों को बड़ी सफलता

Anti Naxal Operation: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ पिड़िया के जंगलों में चल रही है. जिसमें जवानों ने पहले दो नक्सलियों को मार गिराया था, और कुछ देर के बाद जवानों ने एक और नक्सली को ढेर कर दिया.

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ में मिली जवानों को बड़ी सफलता
Naxal In chhattisgarh: (फाइल फोटो)

Naxalite Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) से तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. पहले इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों कों मार गिराया था बाद में एक नक्सली को और ढेर कर दिया. जिससे मरने वाले नक्सलियों की संख्या तीन तक पहुंच गई.

नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा ऑपरेशन किया जा रहा है. ये एंटी नक्सल ऑपरेशन तीन जिलों के SP की निगरानी में चलाया जा रहा है. 

जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया

जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पिड़िया के जंगलों में हुई है. जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के DRG, Bastar Fighters और Cobra के जवान शामिल हैं. ऑपरेशन में जाते वक्त देर रात प्रेशर IED की चपेट में आकर Bastar Fighters के दो जवान घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें Crime News: दरवाजा खटखटाने से गई जान.. जानिए क्या है पूरा मामला...

बड़े अधिकारी बनाए हुए हैं ऑपरेशन पर नजर

घायल जवानों के प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट करके रायपुर रेफर किया गया था. बीजापुर के SP जितेंद्र कुमार यादव, दंतेवाड़ा के SP गौरव रॉय और सुकमा के SP किरण चव्हाण इस ऑपरेशन पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें MP News: वाहे रे भ्रष्टाचार! पूर्व सरपंच के फर्जी साइन करके कराई रजिस्ट्री, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close