
Chhattisgarh Election NDTV Opinion Poll: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. राज्य की सत्ता किसे मिलेगी, इस सवाल का जवाब 3 दिसंबर को आएगा. लेकिन छत्तीसगढ़ के मतदाता किसे अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं, यह जानने के लिए NDTV ने सीएसडीएस (CSDS)-लोकनीति (LOKNITI) के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल (Opinion Poll) किया है. सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया कि वे चुनाव में क्या देखकर अपना वोट देंगे.

कौन बने छत्तीसगढ़ का सीएम?
सर्वे में छत्तीसगढ़ की जनता से पूछा गया कि वे अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं. 39 फीसदी वोटर्स ने इस सवाल के जवाब में कांग्रेस के भूपेश बघेल का नाम लिया. जबकि 24 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के रमन सिंह के नाम पर मुहर लगाई. 8 फीसदी लोग बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में नजर आए. वहीं 4 प्रतिशत लोगों ने टीएस सिंह देव का नाम लिया. खास बात यह कि 7 फीसदी लोगों ने 'बीजेपी से किसी और चेहरे' का विकल्प चुना.

क्या देखकर देंगे अपना वोट?
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि वे क्या देखकर अपना वोट देंगे. 36 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे उम्मीदवार देखकर वोट देंगे जबकि 32 फीसदी के लिए पार्टी मायने रखती है. 15 फीसदी लोगों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री का चेहरा देखकर वोट करेंगे. 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट देंगे जबकि 3 फीसदी मतदाताओं ने इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी का नाम लिया.