Amit Shah in CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात लगभग 10 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए. वह यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. अमित शाह का नक्सल कमांडर माडवी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद यह छत्तीसगढ़ का पहला दौरा है. रायपुर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ पहुंचे थे. इस दौरे पर वह शनिवार को बस्तर ओलंपिक में शामिल होंगे.
“स्वागतम् ते महायोगिन्, स्वागतम् ते महात्मनः।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 12, 2025
यत्र यत्र रघुनाथो, तत्र तत्र शुभं भवेत्॥”
माता कौशल्या की पावन भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की इस पुण्य धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक अभिनंदन।
बस्तर की धरती जहां कभी संघर्ष और… pic.twitter.com/FclQ1cygn2
रायपुर एयरपोर्ट के बाद वह सीधे मेफेयर रवाना हो गए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. फिर शनिवार सुबह जगदलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां बस्तर ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. सीएम साय ने सोशल साइट एक्स पर अमित शाह के रायपुर आगमन के बारे में जानकारी भी दी है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनका स्वागत किया. साथ ही लिखा, "बस्तर की धरती जहां कभी संघर्ष और अशांति की गूंज थी, आज वही बस्तर "ओलंपिक" के रूप में उत्साह, उमंग और लोक-सांस्कृतिक गौरव का अनुपम प्रतीक बन चुका है, इस ऐतिहासिक समापन समारोह में पूरा बस्तर आपके प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उद्बोधन के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षारत है."
11 दिसंबर से शुरू हुआ बस्तर ओलंपिक
बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympic) 2025 का आगाज 11 दिसंबर को हुआ था, जिसका समापन शनिवार को होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार दूसरे वर्ष बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. बस्तर ओलंपिक में ओलंपिक मेडलिस्ट एमसी मैरीकॉम भी शामिल हुईं. उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े एथलीट्स के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जताई है. दिग्गज बॉक्सर का मानना है कि ये युवा भविष्य में देश का नाम रोशन करते नजर आ सकते हैं.
हिड़मा का हुआ था एनकाउंटर
माडवी हिड़मा का एनकाउंटर 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के अलुरी सीतारामा राजू जिले में हुआ था. उस दौरान उसकी पत्नी भी ढेर हो गई थी. साथ में 5 और नक्सली मारे गए थे.